अहमदाबाद/राजकोट
गुजरात के राजकोट में एक रिहाइशी इमारत में आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई। होली के दिन हुई इस घटना ने पिछले साल हुए अग्निकांड की यादों को ताजा कर दिया है तब 28 लोगों की मौत टीआरपी गेमजोन में हुई थी। राजकोट में 150 फीट रोड पर स्थित बहुमंजिला अटलांटिस बिल्डिंग में शुक्रवार को भीषण आग लगी। इस हादसे में तीन जानें चली गईं। यह हादसा डी विंग के चौथे मंजिल स्थित फ्लैट नंबर 601 में हुआ, जहां आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग के कारण फ्लैट के लोग बाहर भागे, जिससे स्थिति और भी बिगड़ गई।
छठवीं मंजिल के फ्लैट से फैली आग
जानकारी के मुताबिक आग किशोर भाई भलाला के फ्लैट में लगी थी। घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। हादसे में फायरकर्मी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदशियों के मुताबिक आग इतनी तेजी से फैली कि ऊपरी मंजिलों पर मौजूद लोग फंस गए। क्रेन और सीढ़ियों की मदद से कुछ लोग सुरक्षित निकाले गए। कई लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। अभी भी कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
कैसे लगी पॉश बिल्डिंग में आग?
बहुमंजिला इमारत में आग लगते ही, आसमान में धुएं का गुबार उठने लगा। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। राजकोट पुलिस के एसीपी विजय चौधरी ने बताया कि आग लगने के बाद बिल्डिंग में 30 लोग फंस गए थे। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई। बाकी झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की वजह प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट बताई गई है। यह भी सामने आया है कि आग जहां पर लगी वहां पर फर्नीचर का काम चल रहा था। राजकोट के दमकल और दूसरे विभागों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा कर लिया है।आग लगने की घटना के बाद बीजेपी नेता भरत बोगरा और विधायक डॉ. दर्शिता शाह भी मौके पर पहुंचीं। (इनपुट:एजेंसी इनपुट के साथ)