होलिका दहन के बाद वडोदरा में रफ्तार का कहर, रईसजादे ने कार से तीन वाहनों को उड़ाया, एक की माैत

अहमदाबाद/वडोदरा

गुजरात के अहमदाबाद में चर्चित इस्कॉन ब्रिज पर रईसजादे तथ्य पटेल कांड की तरह अब वडोदरा में एक हिट एंड रन का बड़ा मामला सामने आया है। अपने दोस्त के साथ वोक्सवैगन की ऑटोमैटिक कार चला रहा एक युवक ने गुरुवार की देर रात तीन वाहनों को टक्कर मारी। इसमें एक की महिला की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घायलों में एक छोटी बच्ची के साथ मृतक महिला का पति शामिल है। कुल तीन की हालत गंभीर है। युवक ने तीन वाहनों को ठोंकने के बाद गाड़ी रोकी। हादसे के बाद युवक कार से बाहर निकला और सड़क पर ‘एक और राउंड और, ‘ऊं नम शिवाय’ का उद्घोष किया। नशे में दिख रहे कार चालक ने एक लड़की का नाम भी लिया। घटनास्थल के करीब मौजूद लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा। युवक के ड्रग्स के नशे में होने की जांच के लिए पुलिस ने ब्लड सैंपल को गांधीनगर एफएसएल को भेजा है।

पॉश इलाके में हिट एंड रन की घटना
जानकारी के अनुसार हिट एंड रन की यह घटना वडोदरा के पॉश इलाकों में शामिल करेलीबाग में रात 11 बजे के करीब हुई। आम्रपाली कॉमर्शियल प्लेस की तरफ वाली सड़क पर तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक तीन स्कूटर को टक्कर मारी। इसमें आठ लोग घायल हो गए। एक लड़की हेमाली पटेल (35) की मौत हो गई। हादसे के बाद वडोदरा पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमार, वडोदरा के सांसद डॉ. हेमांग जोशी और नवनियुक्त शहर अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश सोनी भी पहुंचे। पुलिस आयुक्त नरसिम्हा कोमार के अनुसार नशे में इस मामले में बीएनएस की धारा 105 भी लगाई जा रही है। पुलिस गाड़ी की गति कितनी थी? इसके लिए क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को लेकर जांच कर रही है ताकि हिट एंड रन के इस मामले में पुख्ता सबूत जुटाए जा सकें।

लॉ का स्टूडेंट हैं आरोपी
वोक्सवैगन की ऑटोमैटिक कार चला रहे आरोपी की पहचान रक्षित चौरसिया के तौर पर हुई। सामने आया है कि महाराजा सयाजीराव यूनीवर्सिटी (MSU) में लॉ का स्टूडेंट है। अरोपी उत्तर प्रदेश के बनारस का रहने वाला है। उसके पिता एक प्लंबिंग के एक बड़े बिजनसेमैन हैं। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस पूरे मामले की सीसीटीवी काफी वीभत्स है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वडोदरा शहर पुलिस आरोपी रक्षित चौरासिया और उसके साथ कार में मौजूद युवक का पुराना रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। युवक ने हादसे के दूसरे दिन आरोपी ने पुलिस की मौजूदगी में मीडिया से बातचीत की। इसमें उसने कहा कि कार के स्पोर्ट्स मोड़ में जाने से हादसा हुआ। उसके सामने एयरबैग खुल गया था। इसलिए यह हादसा हुआ। यह सामने आया है कि जिस कार से हादसा हुआ। वह कार में बैठे दोस्त की थी। वह पारूल यूनीवर्सिटी का छात्र है।

About bheldn

Check Also

यह शर्मनाक है…पुलिस की मौजूदगी में मस्जिद पर हमला, रत्नागिरी के मुद्दे पर ओवैसी बोले-एक्शन लें

नई दिल्ली, महाराष्ट्र स्थित रत्नागिरी के राजापुर में बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें …