एकनाथ शिंदे कांग्रेस में जाने वाले थे, संजय राउत के दावे पर पृथ्वी बाबा ने खड़े किए हाथ, वडेट्टीवार बोले…

मुंबई:

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने हाल ही में एक बड़ा दावा किया है। राउत ने यह दावा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में किया। राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पहले कांग्रेस में शामिल होना चाहते थे। हालांकि राउत ने उस साल या महीने का जिक्र नहीं किया जब शिंदे ने स्पष्ट रूप से ऐसा करने (पार्टी बदलने) की योजना बनाई थी। उन्होंने दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल का हवाला दिया। शिंदे की ओर से जून 2022 में किए गए विद्रोह के बाद अविभाजित शिवसेना दो धड़ों में बंट गई थी।

पृथ्वीराज चव्हाण का कमेंट करने से इनकार
संजय राउत ने संवाददाताओं से कहा कि मुझे पता है कि क्या चल रहा था। अहमद पटेल अब जीवित नहीं हैं और इसलिए मैं इस बारे में और कुछ नहीं कहना चाहता, क्योंकि वह इस बात को प्रमाणित करने के लिए मौजूद नहीं हैं। पटेल का 25 नवंबर 2020 को निधन हो गया। जब इस बारे में और पूछा गया तो राउत ने कहा कि इसके बारे में (वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री) पृथ्वीराज चव्हाण से पूछिए। हालांकि प्रतिक्रिया जानने के लिए संपर्क किये जाने पर चव्हाण ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। शिंदे की प्रतिक्रिया तत्काल उपलब्ध नहीं हो सकी।

राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं
महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नाना पटोले ने उपमुख्यमंत्रियों एकनाथ शिंदे और अजित पवार (एनसीपी) को मुख्यमंत्री का बारी-बारी से पद देने के वादे के साथ विपक्षी गठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव देकर खलबली मचा दी थी। उन्होंने होली समारोह के दौरान ये टिप्पणियां कीं। प्रतिक्रिया मांगे जाने पर राउत ने कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं निःशब्द हूं। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है।

शिंदे का बालासाहेब ठाकरे के भगवा ध्वज से कोई लेना-देना नहीं
राउत ने कहा कि किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि 2019 में महा विकास अघाड़ी(एमवीए) का गठन होगा या 2022 में (शिंदे के नेतृत्व में) एक असंवैधानिक सरकार सत्ता में आएगी या 2024 में देवेंद्र फडणवीस को पूर्ण बहुमत मिलेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि शिंदे का बालासाहेब ठाकरे के भगवा ध्वज से कोई लेना-देना नहीं है।

शिवसेना सांसद ने राउत के बारे में क्या कहा?
संजय राउत की ओर से किए गए दावे के बारे में बोलते हुए शिवसेना सांसद नरेश मस्के ने कहा कि मैं यह नहीं कह सकता कि संजय राउत की ओर से कल ली गई भांग का नशा अभी तक खत्म नहीं हुआ है। क्योंकि वे हर सुबह उठते हैं और इस तरह बातें करते हैं। अगर आपको पता था कि एकनाथ शिदे साहब कांग्रेस में जाने वाले हैं तो आपने उन्हें नेता क्यों बनाया, शहरी विकास मंत्री क्यों बनाया, इसका भी जवाब आपको देना चाहिए। मैं यह कहना चाहूंगा कि यदि किसी नेता को विभिन्न पार्टियां बुला रही थीं, तो उस नेता के पास ताकत होगी…लोगों के बीच उसे कुछ काम करना होगा। नरेश मस्के ने यह भी कहा कि संजय राउत सुबह-सुबह नशे में बात करते हैं।

कांग्रेस ने क्या कहा?
संजय राउत के बयान पर बोलते हुए कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि एकनाथ शिंदे ने निश्चित रूप से राज्य में महायुति सरकार लाने में बड़ी भूमिका निभाई और इसे स्वीकार करना होगा। विजय वडेट्टीवार ने आगे कहा कि उनकी ओर से शुरू की गई योजनाओं से उन्हें लाभ हुआ है। अब जब सरकार सत्ता में आ गई है तो उनकी योजनाएं स्थगित की जा रही हैं। उनकी कुछ योजनाओं को बंद करने का निर्णय लिया गया। महत्वपूर्ण निर्णयों में उन्हें शामिल न करने पर भी चर्चा हो रही है। अभी उनके चेहरे पर जो भाव हैं, उन्हें देखकर क्या आपको लगता है कि वे इस सरकार से खुश हैं? वर्तमान स्थिति यह है कि उनके मन में कहीं न कहीं कोई समस्या है। फिलहाल ऐसा कोई संकेत नहीं है कि इतनी जल्दी कोई निर्णय लिया जाएगा।

राजनीति में न कोई दोस्त होता है और न ही कोई दुश्मन
मुझे नहीं पता कि संजय राउत को कितना समर्थन प्राप्त है। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। राजनेता राज्य में होने वाली हर घटना पर नजर रखते हैं। मुझे नहीं लगता कि ऐसी चीजें पहले कभी हुई हैं। हालांकि, भविष्य में कुछ भी हो सकता है। राजनीति में न कोई दोस्त होता है और न ही कोई दुश्मन। वडेट्टीवार ने यह भी कहा कि एक बार किसी व्यक्ति के आत्मसम्मान को ठेस पहुंच जाए तो उसे किसी चीज की परवाह नहीं रहती। (इनपुट एजेंसी)

About bheldn

Check Also

सब इंस्पेक्टर की हत्या, गांव में फोर्स तैनात… एमपी के मऊगंज में बड़ा बवाल, पुलिस जिस युवक को बचाने गई उसका भी मर्डर

मऊगंज मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में आदिवासी …