मुंगेर,
बिहार के मुंगेर स्थित मुफस्सिल थाने में तैनात एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या के मामले में पुलिस का एक्शन तेज हो गया है. आरोपियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य की तलाश जारी है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुड्डू यादव के रूप में हुई है.
गुड्डू यादव को जब पुलिस अरेस्ट करके ले जा रही थी तो इसी दौरान पुलिस की गाड़ी पलट गई. तब आरोपी गुड्डू ने भागने की कोशिश करते हुए पुलिसकर्मियों से हथियार छीनने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की और आरोपी के पैर में गोली लगी. एनकाउंटर से पहले पुलिस गाड़ी एक आम के पेड़ से टकराई. इससे गाड़ी का हूटर टूट गया और गाड़ी के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया.
नेताओं की प्रतिक्रिया
इस बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पुलिसकर्मी की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘ यह घटना दुखद है. मामले में सरकार कार्रवाई करेगी. अपराध को खत्म करने के लिए सरकार कार्रवाई कर रही है. सुशासन के लिए हम सत्ता में हैं और एक्शन लेंगे. प्रशासन पर कोई हमला नहीं कर सकता. लोगों को चिन्हित करेंगे और प्रशासन समझाएगा. अपराधी जो भाषा में समझता है उसी भाषा में समझाएं. अगर एनकाउंटर की जरूरत हो तो करो. सरकार की तरफ से खुली छूट है जिस भाषा में अपराधी समझता है उस भाषा में समझाएं.’
बिहार के मंत्री प्रेम कुमार ने संतोष सिंह की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘बिहार में कानून का राज है. जनता के सेवक को मार दिया गया . हत्यारे बख्शे नहीं जाएंगे और इनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. बिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा, ‘बिहार LAW AND ORDER बिगड़ गया है. बीजेपी और एनडीए जिम्मेदार है. बीजेपी वाले हर चीज में बस राजनीतिक फायदा देखते हैं. बीजेपी त्यौहारों के समय माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करती है.’
DIG बोले- कड़ा एक्शन लेंगे
वहीं मुंगेर के इस पूरे घटनाक्रम पर डीआईजी राकेश कुमार ने कहा, ‘ASI कार्रवाई के लिए गए थे क्योंकि 2 पक्षों में विवाद का मामला था. एक पक्ष ने हमला किया और ASI की जान चली गई. आरोपियों पर ऐसी कार्रवाई होगी कि आगे से ऐसी घटना पुलिस के साथ नहीं घटेगी. पुलिस ने 3 राउंड गोली चलाकर गुड्डे यादव को अरेस्ट किया है.’
क्या था मामला
दरअसल शुक्रवार को एएसआई संतोष सिंह एक शिकायत मिलने के बाद विवाद सुलझाने के लिए पुलिस टीम के साथ मुंगेर के नंदलालपुरा इलाके में पहुंचे थे. वहां दो परिवारों में झगड़े की खबर थी. जानकारी मिलने के बाद ASI संतोष कुमार अपनी टीम लेकर दोनों पक्षों से बात करने पहुंचे थे.
इसी दौरान विवाद बढ़ा तो तभी किसी अज्ञात शख्स ने ASI संतोष कुमार पर तेज धार वाले हथियार से सिर पर हमला कर दिया. हमले में ASI संतोष गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हालत ऐसी हो गई कि उन्हें पटना रेफर करना पड़ा. लेकिन ASI को बचाया नहीं जा सका और उनकी मौत हो गई.