अब शायद नहीं… विराट ने रिटायरमेंट पर दिया सबसे बड़ा हिंट, बताया अपना फ्यूचर प्लान

नई दिल्ली

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़ गए हैं। बेंगलुरु पहुंचते ही विराट आरसीबी के एक इवेंट में शामिल हुए। इस इवेंट में विराट कोहली से उनके फ्यूचर प्लान के साथ रिटायरमेंट को लेकर भी कुछ सवाल पूछे गए, जिसके जवाब में उन्होंने हिंट दे दिया कि वह कब संन्यास लेने वाले हैं। विराट कोहली आरसीबी के इस इवेंट में ऑस्ट्रेलिया में अपने हालिया प्रदर्शन पर भी बात की।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर विराट ने कहा, ‘हो सकता है कि मेरे पास दूसरा ऑस्ट्रेलिया दौरा न हो, इसलिए मैं पीछे में जो कुछ भी हुआ उससे शांति में हूं।’ विराट कोहली के इस बयान के बाद अब कयास लगाए जाने लगे हैं कि वह जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की सोच रहे हैं। इसके अलावा विराट कोहली ने रिटायरमेंट के बाद अपने फ्यूचर प्लान को लेकर भी बात की।

रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे विराट
विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट के बाद के प्लान पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूंगा, लेकिन हो सकता है कि मैं खूब ट्रैवल करुंगा। मैंने टीम में अपने एक साथ खिलाड़ी से भी यही सवाल किया था तो उसका जवाब भी कुछ इसी तरह का था।’ बता दें कि विराट कोहली ने पिछले साल आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी, लेकिन वह टेस्ट और वनडे में खेलना जारी रखे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में चला था विराट का बल्ला
विराट कोहली हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल किया था। विराट ने इस टूर्नामेंट में दमदार खेल दिखाते हुए 5 मैचों में 54 की औसत से 218 रन बनाए थे। इसमें विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक 100 रनों की पारी भी शामिल था। एक शतक के साथ विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में 84 रनों की पारी भी खेली थी।

About bheldn

Check Also

राजस्थान को IPL में झटका, सैमसन नहीं कर पाएंगे विकेटकीप‍िंग? जानें पूरा मामला

नई दिल्ली , राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ T20I …