‘पलटू चाचा कहां हैं?’ CM नीतीश कुमार के घर के बाहर तेज प्रताप ने की नारेबाजी!

पटना,

बिहार के पूर्व मंत्री और राजद नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपने बयानों और हरकतों को लेकर सुर्खियों में हैं. होली के बाद तेज प्रताप यादव ने स्कूटी पर सवारी करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का रुख किया और वहां पहुंचते ही जोर-जोर से बोलने लगे, “पलटू चाचा कहां हैं?”

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में तेज प्रताप यादव रंग में सराबोर एक शख्स के साथ स्कूटी पर सवार होकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर नजर आ रहे हैं. वहां पहुंचते ही वह बार-बार जोर-जोर से कहते हैं, ‘पलटू चाचा कहां हैं? पलटू चाचा’. इस दौरान उनके समर्थक भी उनके पीछे-पीछे बाइक और स्कूटर पर चलते रहे और लगातार नारेबाजी करते रहे.

पुलिसकर्मी से डांस करवाने पर बवाल
वहीं, तेज प्रताप यादव का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे एक पुलिसकर्मी को गाने पर डांस करने के लिए मजबूर करते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में तेज प्रताप एक पुलिस अधिकारी की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं, ऐ सिपाही, एक गाना बजाएंगे उस पर तुमको ठुमका लगाना है, नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे.

विपक्ष ने किया हमला
तेज प्रताप यादव की इस हरकत पर बीजेपी, जेडीयू और कांग्रेस तीनों ही पार्टियों ने उनकी आलोचना की है. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने इस घटना को ‘राजद की सरकार आने का ट्रेलर’ बताया और कहा कि ये पार्टी अराजकता फैलाने में माहिर है. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में इस तरह के व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं है. कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भी तेज प्रताप की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें समझना चाहिए कि उनके पास किसी को सस्पेंड करने की कोई ताकत नहीं है.

About bheldn

Check Also

AEN और XEN को तुरंत घर भेजो’ केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के एक्शन मोड से जलदाय विभाग में हड़कंप

जोधपुर राजस्थान के जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बड़े एक्शन मोड में नजर …