‘3 दिन में मार देंगे…’, MP के मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

भोपाल,

मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी मुकेश दरबार नाम के व्यक्ति ने सोशल मिडिया पर पोस्ट कर दी थी. पोस्ट में कहा गया था कि मंत्री को तीन दिन में मार दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के मुताबिक राजस्थान-एमपी बॉर्डर पर श्योपुर के पास से बीती रात आरोपी को पुलिस ने पकड़ा. आरोपी पर पहले से आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. वहीं, धमकी के बाद मंत्री विजय शाह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच भी कर रही है.

कुंवर विजय शाह वर्तमान में जनजातीय कार्य मंत्री हैं. पुलिस ने बताया कि मंत्री कुंवर विजय शाह को जान से मारने धमकी दी गई थी. इस मामले में मुकेश दरबार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक आरोपी द्वारा तीन दिन में जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसको लेकर ⁠हरसूद पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गा है. आरोपी की गिरफ्तारी राजस्थान-एमपी बॉर्डर पर श्योपुर के पास से बीती रात हुई है. वहीं, धमकी के बाद मंत्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

About bheldn

Check Also

मम्मी-पापा मिलकर निकले ही थे, MBBS बेटी ने ले अपनी जान, दोस्तों ने 2 घंटे तक दरवाजा पीटा नहीं आया जवाब

भोपाल: भोपाल के कोलार इलाके में एक एमबीबीएस छात्रा ने जान दे दी। छात्रा का …