— नेक मूल्यांकन विश्वसनीयता पर एक बार पुन:प्रश्नचिन्ह
भेल भोपाल।

बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महविद्यालय भेल भोपाल को हाल ही में नेक द्वारा B++ ग्रेड प्रदान किया गया है, जो एक बार पुन:नेक मूल्यांकन प्रक्रिया की विश्वसनीयता में कमी प्रदर्शित करता है। क्योंकि 2017 में भेल कालेज को नेक द्वारा B++ग्रेड दिया गया था और अब 2024 में भी B++ग्रेड तब दिया गया जब महाविद्यालय प्रशासन ने इस बार अक्टूबर 2024 में नेक मूल्यांकन में B+मिलने पर अपील की तथा जनभागीदारी अध्यक्ष बारेलाल अहिरवार ने केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को गुहार लगाई। नेक ने अपील स्वीकार कर आनलाईन रिविजिट प्रक्रिया अपनाकर पुन:मूल्यांकन करने पर B++ग्रेड प्रदान किया।
प्राचार्य डा संजय जैन के अनुसार 2017 से 2024 तक भेल कालेज को अनेकों उपलब्धियां हुईं हैं, जिसमें विश्वबैंक द्वारा निर्मित नवीन भवन, 6स्मार्ट क्लास,वर्चुअल क्रांफेंस रूम, ई ग्रंथालय,ओपन जिम,कम्प्यूटर लेब,उन्नत प्रयोगशालाएं, बाटनीकल गार्डन, एनएसएस की अतिरिक्त इकाई, पंजीयत एलमनाय एसोसियेशन, आईटी सुविधाएंयुक्त परिसर,आरोग्यम, हरीतिमा जैसी बेस्ट प्रेक्टिसेज विभिन्न 27 संस्थाओं से एमओयू, वेल्यू एडड कोर्स का संचालन आदि प्रथम दृष्टि में उल्लेखनीय हैं।
आईक्यूएसी कोआर्डीनेटर डा.कीर्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इतनी उपलब्धियों के बाबजूद भी B+ मिलने पर विभिन्न 21 बिन्दुओं पर नेक को पुर्नमूल्यांकन के लिए अपील की गई। नेक द्वारा QnM के लिए पूर्व में प्रेषित SSR(Self Study Report)के आधार पर पुर्नमूल्यांकन किया तथा QLM के लिए आनलाईन विजिट कर मात्र पांच बिन्दुओं का पुर्नमूल्यांकन किया जो क्रास कटिंग इशू- प्रोफेशनल एथिक्स, जेनडर, ह्यूमन वेल्यूज,और पाठ्यक्रमों में पर्यावरण संरक्षण, आंतरिक एवं बाह्य मूल्यांकन प्रक्रिया की पारदर्शिता, प्रोग्राम आउटकम और कोर्स आउटकम प्रदर्शन, आईटी फेसिलिटी एवं एलमनाय एसोसियेशन का कन्ट्रीव्यूशन पर आधारित थे। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय नेक सेल द्वारा की जा रही सतत मानीटरिंग और दो बार के माक टीम विजिट में भेल कालेज को ए और ए प्लस के समकक्ष आंका गया, फिर नेक द्वारा B +देना किसी भी दृष्टि से सही मूल्यांकन होना साबित नही हो रहा था।
शासकीय महाविद्यालय होने के कारण स्टाफ और अधोसंरचना पर शासकीय निर्भरता होती है। महाविद्यालय को तो उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करना होता है जो इस महाविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रभावशाली ढंग किया गया है। महाविद्यालय से जुड़ा प्रत्येक हितग्राही-छात्र,छात्राएं,एलमनाय, अभिवावक, स्थानीय रहवासी, जनप्रतिनिधि जनभागीदारी सदस्य सभी यह मानते हैं कि 2017 से 2024 तक कालेज का तेजी से विकास हुआ है और कई उल्लेखनीय उपलब्धियां रहीं हैं इसीलिए अध्यक्ष जनभागीदारी समिति बारेलाल अहिरवार ने केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से इस महाविद्यालय के निष्पक्ष मूल्यांकन की भी गुहार लगाई है।