चेहरे पर डर, आंखों में खौफ… मौत के तांडव से बचे तहसीलदार के ड्राइवर ने बताई Mauganj हिंसा की INSIDE STORY

रीवा:

मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगरी गढ़रा गांव में एक युवक की हत्या और पुलिस पर हुए हमले में एक ASI की मौत हो गई। आदिवासियों ने युवक को कमरे में बंद कर पीट-पीटकर मार डाला। जब पुलिस उसे छुड़ाने पहुंची तो उन पर भी हमला हुआ। इस हमले में ASI रामचरण गौतम शहीद हो गए और कई पुलिसकर्मी घायल हुए।

दो महीने पहले की घटना का बदला
यह घटना दो महीने पहले हुए एक सड़क हादसे के बाद बढ़े तनाव का नतीजा है, जिसमें एक आदिवासी युवक की मौत हो गई थी। आदिवासियों ने इस हादसे के लिए दूसरे समुदाय के एक युवक को जिम्मेदार ठहराया था। गांव में धारा 163 लागू कर दी गई है और भारी पुलिस बल तैनात है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुःख जताया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

एक महीने से चल रहा था विवाद
यह दुखद घटना होली के दूसरे दिन रामनगरी गढ़रा गांव में हुई। गांव के आदिवासी समुदाय के लोगों ने एक दूसरे समुदाय के युवक को कमरे में बंद कर दिया। उन्होंने उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। आदिवासियों का आरोप था कि शनि ने ही दो महीने पहले हुए एक सड़क हादसे में उनके समुदाय के एक युवक, अशोक आदिवासी, की जान ली थी। हालांकि, पुलिस ने उस समय दुर्घटना का मामला दर्ज किया था क्योंकि उन्हें हत्या का कोई सबूत नहीं मिला था। लेकिन अशोक के परिवार और आदिवासी समुदाय के लोगों का मानना था कि शनि ने ही उसे जानबूझकर मारा था। इस घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच तनाव बढ़ गया था।

युवक की हत्या की सूचना पर पहुंची थी पुलिस
युवक की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने शनि को छुड़ाने की कोशिश की। लेकिन आदिवासियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। उन्होंने पथराव किया और लाठियों से पुलिसकर्मियों पर वार किया। इस हमले में ASI रामचरण गौतम गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। इसके अलावा, थाना प्रभारी संदीप भारतीय, तहसीलदार हनुमना सहित कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायलों का इलाज रीवा के संजय गांधी अस्पताल और मऊगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

गांव में तनाव की स्थिति
इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। गांव में धारा 163 लागू कर दी गई है। प्रभारी आईजी रीवा साकेत प्रकाश पांडे, एसपी रचना ठाकुर, कलेक्टर अजय श्रीवास्तव सहित सीधी, रीवा और मऊगंज से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है।

तहसीलदार के ड्राइवर ने बताई आंखों देखी
इस हमले में तहसील हरमना के तहसीलदार हनुमंता भी घायल हो गए हैं। तहसीलदार के ड्राइवर दिनेश ने घटना का आंखों देखा हाल बताया। उन्होंने कहा, ‘किसी विवाद में एक व्यक्ति को गांववालों ने कैप्चर किया था। उसको छुड़ाने के लिए पुलिसबल के साथ साहब गए थे। समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने और उग्र हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव और लाठी-डंडों से हमला किया। स्थिति गंभीर हो गई। हम लोग किस तरह से वहां से बचकर निकले हैं, ये सिर्फ हम ही जानते हैं।’ दिनेश के अनुसार कई लोग घायल हैं। कुछ घायलों को मऊगंज और कुछ को रीवा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थिति बहुत नाजुक बनी हुई है।

About bheldn

Check Also

सिंधिया ‘विरोधी’ रामनिवास रावत ने प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के छुए पैर, कभी हार के लिए ठहराया था जिम्मेदार

ग्वालियर ग्वालियर में माधवराव सिंधिया की 80वीं जयंती पर पूर्व मंत्री रामनिवास रावत, केंद्रीय मंत्री …