— असाटी समाज ने मनाया होली मिलन समारोह
भेल भोपाल।
असाटी समाज समिति, भोपाल द्वारा रविवार को समाज के निर्माणाधीन भवन, कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष, वैश्य महासम्मेलन एवं पूर्व राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन थे। विशेष अतिथि रमेश असाटी(दमोह) पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अभा असाटी महासभा तथा विशेष आमंत्रित सदस्य योगेश गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष -वैश्य महासम्मेलन थे। इस अवसर पर विशेष आमंत्रित सदस्य आरआर असाटी (सलाहकार महासभा एवं संरक्षक वैश्य महासम्मेलन) अशोक गुप्ता (अंबर) महामंत्री वैश्य महासम्मेलन थे।
कार्यक्रम में अतिथियों तथा सभी समाज बंधुओं का गुलाल एवं तिलक से सम्मान व स्वागत किया गया। सुधीर अग्रवाल ने कार्यक्रम में महिलाओं की अच्छी उपस्थिति की तारीफ की एवं समाज के इस तरह आयोजन के महत्व को बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम सभी को संगठित रहने के लिए प्रेरित करते हैं। वैश्य महासभा में असाटी समाज को उन्होंने महत्वपूर्ण घटक बताया साथ ही उन्होंने बच्चों को मोबाइल के दुष्प्रभाव से बचाने हेतु भी सचेत किया।
इस अवसर पर अशोक गुप्ता असाटी विधायक प्रतिनिधि ने सभी को राजधानी भोपाल निर्माणाधीन अखिल भारतीय स्तर भवन की रूपरेखा से लेकर चल रहे निर्माण तक की जानकारी से विस्तृत रूप से अवगत कराया। कार्यक्रम में महिलाओं ने होली गीतों पर सांस्कृतिक नृत्य किया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर संजीव असाटी,राम असाटी, मणिकांत असाटी, दिनेश असाटी, दीपक नायक, भूषण असाटी, दीपक असाटी, आरपी असाटी, अरविंद असाटी, विनोद नायक, प्रहलाद असाटी, अक्षय गुप्ता, राम शंकर असाटी, अशोक नायक, राजकुमार गुप्ता, सीए अमित असाटी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक असाटी ने एवं आभार प्रदर्शन दीपक असाटी ने किया।