— भेल में 35 वर्ष के सेवाकाल में उनके कार्य की भी हुई प्रशंसा
भेल भोपाल।
बीएचईएल भोपाल यूनिट में टीसीबी के महाप्रबंधक इसी माह रिटायर हो रहे हैं और उनका विभाग अपने उत्पादन लक्ष्य के भी नजदीक पहुंच गया है। इस उपलक्ष्य में हेम्टू इंटक के कोषाध्यक्ष राजेश शुक्ला की अगुवाई में इंटक के एक प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक अविनाश चंद्र का स्वागत किया।
राजेश शुक्ला श्री चंद्रा का शॉल श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर अविनाश चंद्रा के भेल में 35 वर्ष के सेवाकाल में किए गए कार्यों की सराहना की गई। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने बताया कि श्री चंद्रा के टीसीबी महाप्रबंधक रहते हुए एक यूनिट के द्वारा ट्रान्सफार्मर में 30000 एमवीए का लक्ष्य हासिल करने की ओर अग्रसर है और यह अभी तक का चीन को छोड़कर विश्व का सबसे बड़ा उत्पादन लक्ष्य हासिल होने जा रहा है।
मेरा बचपन भेल परिवार में ही बीता—चंद्रा
महाप्रबंधक श्री चंद्रा ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए बताया कि उनका बचपन भेल परिवार में ही बीता है। उन्होंने 35 वर्ष के सेवा कल के अनुभव साझा किए। इस मौके पर बडी संख्या में इंटक के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।