20.1 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeराष्ट्रीयघर का दरवाजा जानबूझकर खुला छोड़ा... नाबालिग मेड ने बदमाश प्रेमी संग...

घर का दरवाजा जानबूझकर खुला छोड़ा… नाबालिग मेड ने बदमाश प्रेमी संग मिलकर रची लूट की साजिश

Published on

नई दिल्ली

डीयू के रिटायर्ड प्रफेसर और उनकी पत्नी को अशोक विहार स्थित उनके घर में बंधक बनाने में घर की मेड की भूमिका सामने आ रही है। फिलहाल लूट में शामिल यूपी के गौतमबुद्ध नगर के जांचना गांव के सचिन (29) और विजय नगर के सूरज उर्फ अखिल (32) को अरेस्ट किया है। सूत्रों ने बताया कि सचिन इस लूट का मास्टरमाइंड है, जिसकी पीड़ित दंपती के घर की कथित नाबालिग मेड से दोस्ती थी। इसी ने सचिन को घर में करोड़ों रुपये कैश और जूलरी की जानकारी दी। दो अन्य बदमाश मोनू और अमित की तलाश है।

पिस्टल समेत चार बदमाश घर में घुसे
डीयू के रिटायर्ड प्रफेसर ओम प्रकाश अग्रवाल और पत्नी ललिता अग्रवाल के साथ अशोक विहार जी-ब्लॉक स्थित मकान की पहली मंजिल में रहते हैं। मेड सोमवार सुबह काम कर रही थी और दरवाजा खुला था। चार बदमाश पिस्टल समेत 10:00 बजे घुस आए। दंपती और मेड के हाथ-पैर बांध दिए। मुंह पर टेप चिपका दिया। आधे घंटे में कैश और जूलरी को साथ प्रफेसर की कार लेकर फरार हो गए। कार वजीरपुर जेजे कॉलोनी पर छोड़ गए थे। पुलिस की कई टीमें सनसनीखेज लूट सुलझाने में लग गईं।

प्रोफेसर की कार में बैठ हुए फरार
डीसीपी (क्राइम) आदित्य गौतम ने बताया कि बदमाशों ने पीड़ितों को गोली मारने की धमकी दी और मारपीट भी की थी। घर को खंगाल गोल्ड-सिल्वर जूलरी, कैश, फोन, कार और कैश इकट्ठा किया। दंपती की पहनी जूलरी भी उतरवा ली। इसके बाद पीड़ित की कार में बैठ कर फरार हो गए। एसीपी रमेश लांबा की देखरेख और इंस्पेक्टर शिवराज सिंह बिष्ट और रोहित कुमार की लीडरशिप में एसआई रवींद्र कुमार, सिमरजीत कौर, संजय, रुपेश और देवेंद्र समेत 16 पुलिसकर्मियों की दो टीमें बनाई गईं।

दो आरोपियों पर 15 से अधिक केस
जांच में सामने आया कि आरोपियों ने वजीरपुर जेजे कॉलोनी में पीड़ित की कार छोड़ कर कैब हायर की थी। पुलिस ने ग्रेटर नोएडा से कैब ड्राइवर को ट्रेस कर लिया। इससे खुलासा हुआ कि बदमाशों को परी चौक पर छोड़ा था। पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर आरोपी सूरज को गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक मॉल के पास से पकड़ लिया। इसकी निशानदेही पर लूट के मास्टरमाइंड सचिन को गौतमबुद्ध नगर से दबोच लिया। जांच में पता चला कि सूरज पर पहले 17 केस हैं, जबकि सचिन पर 14 मुकदमे हैं।

पुलिस को भटकाने के लिए की कैब
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो परी चौक से कैब अशोक विहार मेट्रो स्टेशन तक के लिए कैब बुक की। चारों बदमाश यहां से ऑटो से वारदात स्थल पर पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि नाबालिग नौकरानी ने सुनियोजित साजिश के तहत घर का दरवाजा खुला छोड़ रखा था। इससे चारों बदमाश आसानी से घर में घुस गए। दंपती को गन पॉइंट पर लेकर बेडशीट से बांध दिया। पीड़ित की कार वजीरपुर छोड़ कैब की और परी चौक पर उतरे, जहां से अलग-अलग दिशाओं में चले गए। पुलिस ने इनसे कार, गोल्ड चेन, 37 सिल्वर कॉइन, 57 धार्मिक सिल्वर कॉइन, 10 सिल्वर की छोटी-बड़ी कटोरियां, 4 सिल्वर के चम्मच

सचिन की बहन की शादी में रची साजिश
सूत्रों ने बताया कि इसी महीने के पहले हफ्ते में आरोपी सचिन की बहन की शादी थी। दूर की रिश्तेदार होने की वजह से मेड भी उसमें शामिल हुई थी, जो सचिन की गर्लफ्रेंड भी है। इसी ने सचिन को बताया था कि प्रफेसर के घर में करोड़ों का माल है। साजिश के तहत उसने घर का दरवाजा खुला छोड़ा था। शक ना हो, इसलिए बदमाशों ने मेड को भी बांधा था। आधार कार्ड में मेड का जन्म 2008 का का दिखाया गया है, जिससे वह 17 साल की है। आशंका है कि उसकी उम्र 19 साल है, जिसके लिए पुलिस अब उसके स्कूल के सर्टिफिकेट समेत दूसरे दस्तावेज खंगालेगी। फिलहाल लोकल पुलिस लड़की से पूछताछ कर रही है।

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

हर भारतीय पर ₹4.8 लाख का कर्ज 2 साल में 23% बढ़ा, RBI रिपोर्ट में खुलासा

हर भारतीय पर ₹4.8 लाख का कर्ज 2 साल में 23% बढ़ा, RBI रिपोर्ट...