जयपुर
राजधानी जयपुर में नॉर्थ डीएसटी टीम और संजय सर्किल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर शातिर बदमाशों की गैंग का खुलासा किया। इस दौरान पुलिस ने 777 नाम से गैंग चलने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार, पिस्टल, जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। यह बदमाश अपने विरोधी गैंग के सदस्यों की हत्या करने की फिराक में थे। इस बीच ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया।
लोगों को धमकाकर वसूली करते थे बदमाश
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश क्लब, सटोरियों, और व्यापारियों को डरा धमकाकर अवैध रूप से वसूली करते थे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने इन बदमाशों से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस, दो धारदार कटार बरामद की है। यह बदमाश अपने विरोधी गैंग के सदस्यों की हत्या करने की फिराक में थे। पुलिस इन बदमाशों पर काफी समय से नजर रख रही थी। इस दौरान मौका मिलते ही पुलिस ने बदमाशों को दबोच लिया।
मर्डर करने की प्लानिंग के लिए इकट्ठा हुए थे बदमाश
पुलिस ने बताया कि 777 नाम से गैंग चलाने वाले चारों बदमाश इंस्टाग्राम के माध्यम से एक दूसरे से संपर्क करते थे। इन बदमाशों ने अपनी विरोधी गैंग के सदस्यों की हत्या करने के लिए प्लान बनाया। इसको लेकर चारों बदमाश वसीम मोटा उर्फ वसीम मोहम्मद, मोहम्मद शाहरुख उर्फ चम्मच, मोहम्मद शाहरुख मलंग और फिरोज खान 21 मार्च की शाम को एकत्रित हुए। इसकी सूचना पुलिस को मुखबीर के जरिए मिली, तो पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ बदमाशों को घेर कर दबोच लिया। इधर, पुलिस बदमाशों को दबोचने के बाद उनसे लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है।