11.5 C
London
Saturday, October 25, 2025
Homeभोपालएमपी में 15 IPS अफसरों का तबादला, सीएम के ओएसडी और लोकायुक्त...

एमपी में 15 IPS अफसरों का तबादला, सीएम के ओएसडी और लोकायुक्त को मिली नई कमान,

Published on

भोपाल

मध्य प्रदेश के पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव हुआ है। कुछ दिन पहले ही लोकायुक्त संगठन भोपाल के प्रमुख बनाए गए जयदीप प्रसाद को वहां से वापस बुला लिया गया है। जयदीप ने ही भोपाल में आरटीओ के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के ठिकानों पर छापा मारा था। वहीं, दूसरा बड़ा बदलाव मुख्यमंत्री सचिवालय में हुआ है। मंत्रालय में कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री के ओएसडी बनाए गए राकेश गुप्ता को मंत्रालय से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

दरअसल, यह बदलाव 23 मार्च रविवार को हुआ है। मध्य प्रदेश गृह विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस के 15 अधिकारियों को इधर से उधर किया है।

  • 1992 बैच के आदर्श कटियार को पीएचक्यू में विशेष पुलिस महानिदेशक प्रशासन बनाया है।
  • 1993 बैच की सोनाली मिश्रा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चयन एवं भर्ती के साथ ही पी टी आर आई का अतिरिक्त प्रभार मिला है।
  • 1993 बैच के रवि कुमार गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रेल पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया गया है।
  • 1993 बैच के संजीव शमी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को दूरसंचार पुलिस मुख्यालय पर भेज दिया गया है।
  • 1994 बैच के आशुतोष राय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजाक बनाया गया है।
  • 1994 बैच के राजा बाबू सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बनाया गया है।
  • 1995 बैच के साईं मनोहर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्त वार्ता, इंटेलिजेंस बनाए गए हैं। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त प्रभार भी उनके पास रहेगा।

जयदीप प्रसाद को हटाया
1995 बैच के चंचल शेखर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विसबल पुलिस मुख्यालय भोपाल का पद मिला है। 1995 बैच के जयदीप प्रसाद प्रभारी महानिदेशक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त से ट्रांसफर करके अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एससीआरबी पुलिस मुख्यालय बनाया है। उनकी जगह पर 1995 बैच के योगेश देशमुख को प्रभारी महानिदेशक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन बनाया गया है।

राकेश गुप्ता की रवानगी
1999 बैच के राकेश गुप्ता मुख्यमंत्री विशेष कर्तव्य अधिकारी ओएसडी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को संचालक खेल एवं युवक कल्याण मध्य प्रदेश बनाया गया है। 2004 बैच के गौरव राजपूत पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन बनाए गए हैं।

महिला को बड़ी कमान
2007 बैच की कृष्णावेणी देसावतु विशेष कर्तव्य अधिकारी मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय बनाई गई हैं। 2009 बैच के साकेत प्रकाश पांडे अपर पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल 2010 बैच के राजेश सिंह उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा रेंज बनाए गए हैं।

Latest articles

Odisha cyclone alert:ओडिशा पर मंडराया ‘चक्रवात’ का खतरा! 27 अक्टूबर तक भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, सरकार ने युद्धस्तर पर की ये...

Odisha cyclone alert:बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान की गतिविधियां सक्रिय होने से ओडिशा...

मेयर-इन-कौंसिल ने दी 31 अनुकंपा नियुक्ति को दी मंजूरी छह बिंदुओं में से पांच पर बनी सहमति— महापौर की अध्यक्षता में हुई बैठक, निगम...

भोपाल ।नगर निगम में शुक्रवार को मेयर-इन-कौंसिल की महापौर मालती राय की अध्यक्षता में...

More like this

मेयर-इन-कौंसिल ने दी 31 अनुकंपा नियुक्ति को दी मंजूरी छह बिंदुओं में से पांच पर बनी सहमति— महापौर की अध्यक्षता में हुई बैठक, निगम...

भोपाल ।नगर निगम में शुक्रवार को मेयर-इन-कौंसिल की महापौर मालती राय की अध्यक्षता में...

भोजपुरी समाज के वरिष्ठजनों के साथ एडीएम को सौंपा ज्ञापन

भोपाल ।कलेक्टर कार्यालय में छठ महापर्व को लेकर विभागों के अधिकारियों, श्री हिन्दू उत्सव...