9.6 C
London
Monday, December 22, 2025
Homeभोपालमध्य प्रदेश के शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा, दो महिलाओं की मौत,...

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा, दो महिलाओं की मौत, 4 घायल

Published on

शिवपुरी,

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना उस समय हुई जब महाराष्ट्र के रहने वाले डॉक्टरों का एक समूह यात्रा के दौरान उनकी एसयूवी (SUV) सड़क किनारे बनी पुलिया से टकरा गई और खाई में गिर गई. यह घटना कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुना-शिवपुरी रोड पर सुबह करीब 7:30 बजे घटी.

पुलिस उपाधीक्षक (SDOP) विजय यादव ने जानकारी दी कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन में कुल छह डॉक्टर सवार थे. ये सभी महाराष्ट्र के निवासी थे और एक धार्मिक यात्रा पर निकले थे. वे अयोध्या से उज्जैन जा रहे थे, तभी शिवपुरी के कोलारस थाना क्षेत्र में उनकी एसयूवी अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई और गहरी खाई में जा गिरी.

इस हादसे में तन्वी आचार्य (50) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीलम पंडित (55) ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, घायलों में दादर (मुंबई) के रहने वाले उदय जोशी (64) और उनकी पत्नी सीमा जोशी (59), वसई (पालघर) के रहने वाले सुबोध पंडित (62) और भिवंडी (ठाणे) के रहने वाले अतुल आचार्य (55) हैं. ये सभी शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस के अनुसार, घायलों की स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है.

यात्रा पर निकला था डॉक्टरों का समूह
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह समूह 10 दिन पहले एक धार्मिक यात्रा के लिए निकला था. अयोध्या से उज्जैन जाते समय यह दुर्घटना हो गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसे की असली वजह क्या थी. प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने या वाहन की तेज गति के कारण यह दुर्घटना हुई होगी.

Latest articles

छोटे रूट और सीजन टिकट यात्रियों को राहत

नई दिल्ली।रेलवे ने छोटे रूट पर यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों को बड़ी राहत...

अमेरिकी सरकार ने एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट से हटवा दींमेलानिया और ट्रम्प की तस्वीरें भी हटाई गईं

नई दिल्ली ।अमेरिका की संघीय अदालत ने जेफरी एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट...

मोहन भागवत संघ को भाजपा के चश्मे से देखना गलत

कोलकाता ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के प्रमुख मोहन भागवत ने स्पष्ट कहा है कि संघ...

थाना गोविंदपुरा एवं एमपी नगर ने संयुक्त कार्रवाई कर युवक की जान बचाई

भोपाल ।भोपाल राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर आत्महत्या की...

More like this

थाना गोविंदपुरा एवं एमपी नगर ने संयुक्त कार्रवाई कर युवक की जान बचाई

भोपाल ।भोपाल राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर आत्महत्या की...

नरेला विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में होगा खेल मैदान का निर्माण —मंत्री विश्वास सारंग

भोपाल ।राजधानी स्थित नरेला विधानसभा के वार्ड 70 के अंतर्गत आने वाले गोविंदपुरा पशुपतिनाथ...