4 ओवर में 48 रन कुटकर भी कमाल कर गए राशिद खान, जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ा

अहमदाबाद:

गुजरात टाइटंस के बेहतरीन स्पिन ऑलराउंडर राशिद खान के लिए आईपीएल 2025 की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में राशिद काफी महंगे साबित हुए। पंजाब के बल्लेबाजों ने राशिद के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर चार ओवर में 48 रन बटोरे। इस दौरान उन्हें एक सफलता मिली। राशिद ने पंजाब के नए सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या को आउट किया।

राशिद के आईपीएल में 150 विकेट पूरे
राशिद खान पंजाब किंग्स के खिलाफ भले ही महंगे साबित हुए लेकिन उन्होंने आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे किए। वह आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले दुनिया के 12वें गेंदबाज बन गए हैं। राशिद खान ने पंजाब किंग्स के ओपनर प्रियंश आर्य को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की। साई सुदर्शन ने उनका कैच पकड़ा। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है।

तीसरे सबसे तेज बने राशिद खान
आईपीएल में वैसे ते अभी तक 12 गेंदबाजों ने 150 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। लेकिन सबसे कम मैचों में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में राशिद खान तीसरे नंबर पर आ गए हैं। यह उनका 122वां मैच है। इस मामले में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा टॉप पर हैं। मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने 105 मैचों में ही 150 विकेट ले लिए थे। युजवेंद्र चहल ने 118 मैचों में यह रिकॉर्ड बनाया था। राशिद ने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है।

आईपीएल में सबसे कम मैच में 150 विकेट लेने वाले बॉलर
105 – लसिथ मलिंगा
118 – युजवेंद्र चहल
122 – राशिद खान
124 -जसप्रीत बुमराह
137 – ड्वेन ब्रावो
138 -भुवनेश्वर कुमार

टी20 में सबसे ज्यादा विकेट राशिद के नाम
टी20 क्रिकेट में राशिद खान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 2015 में डेब्यू करने वाले राशिद अभी तक 463 मैचों में 634 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने इसी साल की शुरुआत में ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा था। राशिद दुनिया की लगभग सभी प्रमुख टी20 लीग में खेलते हैं।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now