26 गेंद 70 रन… निकोलस पूरन ने बनाई आईपीएल 2025 की सबसे तेज फिफ्टी, टॉप 5 में और कौन?

हैदराबाद:

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने फिर से अपनी तूफानी बल्लेबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया है। उन्होंने सिर्फ 18 गेंदों में फिफ्टी ठोकी। यह इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक भी है। इसके अलावा पूरन ने अपनी इस पारी के दौरान और भी कई बड़े कारनामे कर दिखाए हैं।

हैदराबाद में पूरन का तूफान
आईपीएल 2025 की सबसे तेज फिफ्टी के अलावा पूरन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी ठोक दिया है। इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2023 में बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। पूरन की इस पारी ने उन्हें लीग के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक बना दिया है।

आईपीएल 2025 की सबसे तेज फिफ्टी:
निकोलस पूरन- 18 गेंद बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
मिचेल मार्श- 21 गेंद बनाम दिल्ली कैपिटल्स
ट्रेविस हेड- 21 गेंद बनाम राजस्थान रॉयल्स
रुतुराज गायकवाड़- 22 गेंद बनाम मुंबई इंडियंस
निकोलस पूरन- 24 गेंद बनाम दिल्ली कैपिटल्स

मैच को पलटा
पूरन की इस शानदार पारी ने दिखाया कि वे किसी भी मैच को पलट सकते हैं। उन्होंने टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि 50 पूरी करने के बाद पूरन ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें एलबीडब्लयू आउट कर दिया। पूरन ने अपनी पारी में 26 गेंदों में 70 रन बनाए थे। अपनी पारी में उन्होंने कई शानदार शॉट लगाए। उन्होंने इस ताबड़तोड़ पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए।

About bheldn

Check Also

CSK के लिए नहीं चला माही मैजिक, आखिरी ओवर के रोमांच में राजस्थान ने पलटा मैच, दर्ज की पहली जीत

गुवाहाटी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आखिरी …