18.8 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeग्लैमरकुणाल कामरा की तलाश में 10 साल पुराने पते पर पहुंची मुंबई...

कुणाल कामरा की तलाश में 10 साल पुराने पते पर पहुंची मुंबई पुलिस, कॉमेडियन ने कसा तंज- ये तो रिसोर्स की बर्बादी है

Published on

मुंबई,

स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में हैं। उन्होंने मुंबई पुलिस पर तंज कसा है। पुलिस उनकी तलाश में उनके पुराने पते पर गई थी। कामरा के ऊपर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप है। कामरा ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि पुलिस एक ऐसे पते पर जा रही है जहां वे पिछले 10 सालों से नहीं रहे हैं। उन्होंने इसे समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी बताया। उनके खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। मद्रास हाई कोर्ट ने उन्हें अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी है।

मुंबई पुलिस पर कटाक्ष किया
कुणाल कामरा ने अपने ‘X’ पोस्ट में मुंबई पुलिस पर कटाक्ष किया। दरअसल, कामरा पर आरोप है कि उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बारे में कुछ अपमानजनक बातें कही थीं। इसी सिलसिले में मुंबई पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उनके खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में तीन अलग-अलग शिकायतें दर्ज की गई हैं। जलगांव शहर के मेयर ने भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा नासिक के एक होटल व्यवसायी और एक व्यापारी ने भी शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉमेडियन कुणाल कामरा को मुंबई के हैबिटेट सेंटर में उनकी विवादित टिप्पणी के सिलसिले में खार पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वह पेश नहीं हुए. पुलिस ने इससे पहले शिवसेना विधायक मुरजी पटेल की शिकायत के आधार पर 24 मार्च को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कामरा को दो समन भेजे थे.

‘वक्त और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी’
वहीं, कुणाल कामरा ने पुलिस के घर पहुंचने पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर लिखा, ‘ऐसे पते पर जाना, जहां मैं पिछले 10 वर्षों से नहीं रहा हूं, आपके समय और सार्वजनिक संसाधनों की बर्बादी है.’

मुंबई में दर्ज हैं 3 अलग-अलग मामले
मुंबई पुलिस के मुताबिक, कामरा के खिलाफ खार पुलिस स्टेशन में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. एक शिकायत जलगांव शहर के मेयर ने दर्ज कराई है, जबकि अन्य दो मामले नासिक के एक होटल व्यवसायी और एक व्यापारी ने दर्ज कराए हैं.

दरअसल, 23 मार्च को रिलीज हुए एक एपिसोड में कुणाल कामरा ने 1997 की फिल्म दिल तो पागल है के एक गाने का पैरोडी वर्शन (parody version) इस्तेमाल किया था, जिसमें डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा गया था.

कॉमेडियन की इस हरकत की कड़ी आलोचना हुई और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की. इसके कुछ दिनों बाद बीएमसी ने हैबिटेट स्टूडियो के कुछ हिस्सों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया.

मैं माफी नहीं मांगूंगा: कामरा
घटना के तुरंत बाद कामरा ने कहा कि वह शिंदे के बारे में अपनी टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे और उस जगह पर तोड़फोड़ की आलोचना की, जहां उनका कॉमेडी शो रिकॉर्ड किया गया था.कामरा ने एक बयान में लिखा, ‘मैं माफी नहीं मांगूंगा… मैं इस भीड़ से नहीं डरता और मैं अपने बिस्तर के नीचे छिपकर इस घटना के शांत होने का इंतजार नहीं करूंगा.’

मद्रास HC ने दी राहत
इससे पहले मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को FIR के सिलसिले में कुणाल कामरा को राहत देते हुए अंतरिम जमानत दे दी थी. न्यायमूर्ति सुंदर मोहन ने कहा, ‘जमानत शर्तों के साथ दी गई है और 7 अप्रैल तक प्रभावी रहेगी.’

कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर बढ़ते विवाद के बीच मद्रास हाईकोर्ट में ट्रांजिट अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. उन्होंने अपनी हालिया व्यंग्यात्मक टिप्पणियों के बाद मिली कई धमकियों का हवाला दिया.

कामरा ने अदालत में दायर अपनी याचिका में कहा कि वह 2021 से तमिलनाडु में रह रहे हैं और मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की आशंका के कारण जमानत चाहते हैं. इस पर मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कॉमेडियन कुणाल कामरा को अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this