ये खिलाड़ी नहीं, गुजरात का रन मशीन है… मुंबई के खिलाफ दमदार फिफ्टी लगाकर मचाया कोहराम

अहमदाबाद

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 9वें मैच में गुजरात टाइटंस के लिए साईं सुदर्शन ने बल्लेबाजी में कमाल कर दिया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शानदार खेल दिखाते हुए 41 गेंद में 63 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस पारी में सुदर्शन ने 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले सुदर्शन ने पंजाब के सामने भी अर्धशतक लगाया था। इस तरह गुजरात के लिए रन मशीन बन चुके सुदर्शन ने बैक टू बैक फिफ्टी लगाई।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में साईं सुदर्शन ने सिर्फ 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसे दौरान उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी भी की थी। हालांकि, 18वें ओवर की आखिरी पर ट्रेंट बोल्ट ने सुदर्शन को एलबीडबल्यू आउट कर दिया।

मुंबई गुजरात को 197 रन पर रोका
साईं सुदर्शन की अर्धशतकीय पारी के बावजूद गुजरात टाइटंस मुंबई के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर के खेल में 8 विकेट के नुकसान पर 196 रन ही बना पाई। सुदर्शन के अलावा टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 27 गेंद में 38 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जोस बटलर ने 24 गेंद में 39 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं मिडिल ओवरों में शेफरन रदरफोर्ड ने 18 रनों की पारी खेली।

वहीं गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान हार्दिक पंड्या सबसे सफल रहे। हार्दिक ने टीम के लिए 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान औक सत्यनारायण राजू के खाते में भी एक-एक विकेट आया जबकि दो बल्लेबाज गुजरात के रन आउट हुए।

About bheldn

Check Also

आईपीएल के बीच संजू सैमसन ने छोड़ा राजस्थान रॉयल्स का कैम्प, बीसीसीआई के पास पहुंच गए

नई दिल्ली राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अपनी उंगली की सर्जरी के बाद आईपीएल …