झारखंड: शराब के नशे में हुआ झगड़ा, पति ने पत्नी और पांच साल के बेटे की कर दी निर्मम हत्या

सरायकेला,

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. सोमवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पांच साल के बेटे की निर्मम हत्या कर दी. घटना जिले के कपाली थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान 35 साल की रविवारी सिंह और उसके पांच साल के बेटे गोलू मुंडा के रूप में हुई है. आरोपी पति और पत्नी दोनों शराब के आदी थे और अक्सर झगड़ा करते थे. सोमवार को भी उनके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक हो गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक गुस्से में आकर पति ने धारदार हथियार उठाया और पहले अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. जब मासूम बेटा अपनी मां को बचाने के लिए आया, तो पिता ने उसे भी बेरहमी से मार डाला.

पुलिस ने आरोपी को दबोचा
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ अरविंद कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.इस दोहरे हत्याकांड के बाद गांव में मातम छाया हुआ है. पड़ोसियों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच झगड़े आम बात थी, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह विवाद इस हद तक बढ़ जाएगा कि मासूम बच्चे की भी जान चली जाएगी.

About bheldn

Check Also

ताजमहल के पास बना शाहजहां पार्क होगा अहिल्याबाई होलकर, नाम बदलने की कार्यवाही शुरू

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित ताजमहल को हिंदूवादी संगठन तेजोमहल होने का दावा करते …