मैदान पर फेल हो रहे थे केकेआर के बल्लेबाज, स्टैंड्स में उतरता जा रहा था सुहाना खान का चेहरा

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स की बैटिंग मुंबई इंडियंस के खिलाफ फेल रही। पहले ही ओवर में सुनील नरेन को ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड किया। दूसरे ओवर में क्विंटन डिकॉक आउट हो गए। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा। 50 रनों के अंदर ही केकेआर के 5 बल्लेबाज पवेवियन लौट चुके थे। इस मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को सपोर्ट करने उनके मालिक शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी पहुंची थी।

मुंबई की बॉलिंग का जवाब नहीं
कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाजों के पास मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का जवाब नहीं था। टीम का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाए। 116 रनों पर टीम की पारी 17वें ओवर में ही सिमट गई।

सुहाना खान का चेहरा उतरा
सुहाना खान अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंची। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों का प्रदर्शन देखकर उनका चेहरा उतरा गया। कोलकाता नाइटराइडर्स के ज्यादातर बल्लेबाजों ने अपना विकेट फेंक दिया। विकेट गिरने के बीच भी वह बड़ा शॉट खेलने की कोशिश करते जा रहे थे। अपनी टीम की बैटिंग देखकर सुहाना ने हाथ से अपना चेहरा ढंक लिया।

116 रनों पर पारी सिमटी
डिफेंडिंग चैंपियंस केकेआर की पारी मुंबई के खिलाफ सिर्फ 116 रनों पर सिमट गई। अंगक्रिश रघुवंशी ने कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा 26 रनों की पारी खेली। उनके अलावा चार बल्लेबाजों ने दहाई का आंकड़ा पार किया लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।मुंबई इंडियंस ने 6 गेंदबाजों को आजमाया और सभी को सफलता मिली। डेब्यू कर रहे अश्वनी कुमार सबसे सफल रहे। 3 ओवर में 24 रन देकर उन्होंने 4 विकेट झटके।

About bheldn

Check Also

27 करोड़ बर्बाद… ना बल्ला चल रहा, ना कप्तानी और ना ही विकेटकीपिंग, पंत को लगी किसकी नजर?

लखनऊ आईपीएल 2025 के के 13वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने पंजाब किंग्स …