MP : मैंने अपने पिता का खून पिया है… हनुमान जी के गदे से पीटकर पिता की हत्या, लाश के पास बैठकर बड़बड़ा रहा था बेटा

छतरपुर

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक बेटे ने अपने पिता को हनुमान जी की गदा से पीट-पीटकर मार डाला। जब वह अपने पिता को पीट रहा था तो रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने उसे समझने की कोशिश भी की, लेकिन उसके सिर पर खून सवार था। कुछ देर बाद पास के लोगों ने आरोपी बेटे को रस्सी से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी।

जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 5:30 बजे आरोपी रामपाल ने हनुमान मंदिर से गदा उठाया और अपने पिता मनकू पाल पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने अपने चचेरे भाई पर भी हमला किया, जिससे उसे भी गंभीर चोटें आईं है। उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इस दर्दनाक घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी के हाथ बंधे हुए हैं। वीडियो वीभत्स होने के कारण हम दिखा नहीं सकते हैं।

वीडियो में खून पीने की कर रहा है बात
वीडियो में वह अपने पिता के खून को पीने की बात करता दिख रहा है। मौके पर डायल 100 की टीम और कुछ ग्रामीण भी नजर आ रहे हैं। आरोपी रामपाल बड़बड़ाते हुए रहा है कि इसने अभी एक लात मारी है। देखो यहां एक डंडा भी मार दिया है। देखो मैंने अपने पिता का खून पिया था। हमारे बच्चे बेचारे भूखे रो रहे हैं, भूखे हैं हमारे बच्चे, उषा, अनन्या। पूरा बताते हैं हम आपको, 40 हजार का तो संसार में मोबाइल चलेगा अब, पैसा इतना रहेगा, डरना नहीं हैं हमें तो। देखो इतनी हालत में कैसे हैं।

पुलिस ने क्या कहा?
खजुराहो एसडीओपी नवीन दुबे के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में उसके मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की जानकारी सामने आई है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now