8.9 C
London
Tuesday, December 23, 2025
Homeराजनीतिमुसलमान देश का वफादार, नौकर नहीं मालिक है... संभल सांसद जियाउर रहमान...

मुसलमान देश का वफादार, नौकर नहीं मालिक है… संभल सांसद जियाउर रहमान बर्क का वक्फ बिल पर बड़ा हमला

Published on

संभल

उत्तर प्रदेश के संभल से सांसद जियाउर रहमान बर्क का वक्फ बिल पर बड़ा हमला सामने आया है। लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान उन्होंने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। साथ ही, कहा कि इस बिल को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। इससे मुस्लिम समाज पर पाबंदियां लादने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 1947 में जिन लोगों को देश से प्यार नहीं था, वे पाकिस्तान चले गए। हिंदुस्तान में जो मुसलमान रह गए, उन्हें अपने मुल्क से प्यार था। वे अपने देश के प्रति वफादार हैं। उन्हें दोयम नागरिक नहीं समझा जाना चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम देश के नौकर नहीं, मालिक हैं।

संभल सांसद ने क्या कहा?
वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान संभल सांसद ने कहा कि होने तक मुझे इस महत्वपूर्ण बिल पर बोलने का मौका दिया और मुझे उम्मीद है कि आपका संरक्षण मुझे मिलेगा। वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का विरोध करते हुए जियाउर रहमान ने कहा कि इस बिल के जरिए सरकार मुसलमानों के अधिकार को कम कर रही है। वक्फ बोर्ड के अधिकार में भी काफी कमी की जा रही है। यह सब इस कारण है कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति को आसानी से सरकार अपने कंट्रोल में कर सके। इसको हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह बिल हमारे मुस्लिम समाज को तोड़ने का काम है।

सांसद ने कहा कि यह बिल हमारे मुस्लिम समाज को कमजोर करने का काम करेगा। इस देश के अंदर विकास में व्यवधान उत्पन्न करने का काम करेगा। अल्पसंख्यक मंत्री कह रहे थे कि विपक्ष गुमराह कर रहा है, जबकि हकीकत यह है कि विपक्ष को निशाना बनाकर मुसलमानों को नुकसान पहुंचाने की आपकी मंशा साफ हो गई है।

गृहमंत्री के बयान पर निशाना
केंद्रीय गृहमंत्री के चुनावी घोषणापत्र में वक्फ बिल लाने की बात पर भी संभल सांसद ने करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आपके घोषणापत्र में 2 करोड़ रोजगार की भी बात कही गई थी। किसानों की आय बढ़ाने की बात थी। भाजपा वक्फ बिल के जरिए लोगों को गुमराह कर रही हैं। समाज को, इस देश को अलग राह पर ले जाने की कोशिश हो रही है। आपकी सरकार का नारा था, सबका साथ सबका विकास। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या आपके नारे खोखले हैं। मुस्लिम समाज को टारगेट करके नुकसान पहुंचाने की आपकी मंशा साफ हो गई है।

जियाउर रहमान ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह यहां बैठे हुए हैं। मैं कहना चाहता हूं कि मंत्री जी कह रहे थे कि जब वह चुनाव में गए थे तो उन्होंने वक्फ बिल पर कहा था। इसलिए चुनाव के नारे को पूरा कर रहे हैं। अगर नारा ही पूरा करना है तो 2 करोड़ रोजगार दिया जाए। महंगाई कम की जाए। भ्रष्टाचार पर रोक लगे।

मुसलमानों पर बड़ा बयान
जियाउर रहमान ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि देश का मुसलमान दुश्मन नहीं है। इस देश का मुसलमान वफादार है। इस देश की तरक्की चाहता है। जिन लोगों को देश से प्रेम नहीं था। वे लोग जब बंटवारा हुआ था, वे लोग पाकिस्तान चले गए। जिनको हिंदुस्तान से प्यार था, वह यहां रुके। हम इस देश के दुश्मन नहीं हैं, हम इस देश में नौकर भी नहीं है, हम इस देश के मालिक हैं। हम चाहते हैं कि सब लोग मिलकर, सभी धर्म के लोग मिलकर देश के विकास में जुटें। महिला सम्मान की बात पर उन्होंने सरकार पर जोरदार हमला बोला।

Latest articles

अंतरराष्ट्रीय कथावाचक मनोज अवस्थी की 1000वीं कथा का भव्य आयोजन 23 से—कलश यात्रा के साथ होगा धार्मिक आयोजन का शुभारंभ

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कथावाचक मनोज अवस्थी  के मुखारबिंदु से होने वाली 1000वीं कथा का भव्य...

गोविंदपुरा में एसबीआई एटीएम उखाड़ने की कोशिश नाकाम—पुलिस की सतर्कता से आरोपी गिरफ्तार, बड़ी चोरी टली

भोपाल।गोविंदपुरा थाना क्षेत्र में एसबीआई के एटीएम को उखाड़कर चोरी करने की साजिश को...

अंतरराष्ट्रीय वन मेला 2025 की शुरुआत हर्बल उत्पादों की रही विशेष मांग

भोपाल।अंतरराष्ट्रीय वन मेला 2025 की शुरुआत हो चुकी है जिसमें प्रतिदिन हजारों की संख्या...

रोजबुड सेंचुरी रहवासी वेलफेयर सोसाइटी के चुनाव संपन्न—आरएल साहू अध्यक्ष निर्वाचित सभी पदों पर रहा कड़ा मुकाबला

भोपाल।रोजबुड सेंचुरी रहवासी वेलफेयर सोसाइटी के चुनाव शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक ढंग से संपन्न हुए।...

More like this

युवा कांग्रेस ने मंत्री की नेमप्लेट पर कालिख पोती

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ज़िला अध्यक्ष अमित खन्ना के नेतृत्व में अचानक विरोध...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी पर नई एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली।नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी...