16.3 C
London
Friday, July 4, 2025
Homeराजनीतिमुसलमान देश का वफादार, नौकर नहीं मालिक है... संभल सांसद जियाउर रहमान...

मुसलमान देश का वफादार, नौकर नहीं मालिक है… संभल सांसद जियाउर रहमान बर्क का वक्फ बिल पर बड़ा हमला

Published on

संभल

उत्तर प्रदेश के संभल से सांसद जियाउर रहमान बर्क का वक्फ बिल पर बड़ा हमला सामने आया है। लोकसभा में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान उन्होंने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। साथ ही, कहा कि इस बिल को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए। इससे मुस्लिम समाज पर पाबंदियां लादने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 1947 में जिन लोगों को देश से प्यार नहीं था, वे पाकिस्तान चले गए। हिंदुस्तान में जो मुसलमान रह गए, उन्हें अपने मुल्क से प्यार था। वे अपने देश के प्रति वफादार हैं। उन्हें दोयम नागरिक नहीं समझा जाना चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम देश के नौकर नहीं, मालिक हैं।

संभल सांसद ने क्या कहा?
वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान संभल सांसद ने कहा कि होने तक मुझे इस महत्वपूर्ण बिल पर बोलने का मौका दिया और मुझे उम्मीद है कि आपका संरक्षण मुझे मिलेगा। वक्फ संशोधन विधेयक 2025 का विरोध करते हुए जियाउर रहमान ने कहा कि इस बिल के जरिए सरकार मुसलमानों के अधिकार को कम कर रही है। वक्फ बोर्ड के अधिकार में भी काफी कमी की जा रही है। यह सब इस कारण है कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति को आसानी से सरकार अपने कंट्रोल में कर सके। इसको हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह बिल हमारे मुस्लिम समाज को तोड़ने का काम है।

सांसद ने कहा कि यह बिल हमारे मुस्लिम समाज को कमजोर करने का काम करेगा। इस देश के अंदर विकास में व्यवधान उत्पन्न करने का काम करेगा। अल्पसंख्यक मंत्री कह रहे थे कि विपक्ष गुमराह कर रहा है, जबकि हकीकत यह है कि विपक्ष को निशाना बनाकर मुसलमानों को नुकसान पहुंचाने की आपकी मंशा साफ हो गई है।

गृहमंत्री के बयान पर निशाना
केंद्रीय गृहमंत्री के चुनावी घोषणापत्र में वक्फ बिल लाने की बात पर भी संभल सांसद ने करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि आपके घोषणापत्र में 2 करोड़ रोजगार की भी बात कही गई थी। किसानों की आय बढ़ाने की बात थी। भाजपा वक्फ बिल के जरिए लोगों को गुमराह कर रही हैं। समाज को, इस देश को अलग राह पर ले जाने की कोशिश हो रही है। आपकी सरकार का नारा था, सबका साथ सबका विकास। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या आपके नारे खोखले हैं। मुस्लिम समाज को टारगेट करके नुकसान पहुंचाने की आपकी मंशा साफ हो गई है।

जियाउर रहमान ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह यहां बैठे हुए हैं। मैं कहना चाहता हूं कि मंत्री जी कह रहे थे कि जब वह चुनाव में गए थे तो उन्होंने वक्फ बिल पर कहा था। इसलिए चुनाव के नारे को पूरा कर रहे हैं। अगर नारा ही पूरा करना है तो 2 करोड़ रोजगार दिया जाए। महंगाई कम की जाए। भ्रष्टाचार पर रोक लगे।

मुसलमानों पर बड़ा बयान
जियाउर रहमान ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि देश का मुसलमान दुश्मन नहीं है। इस देश का मुसलमान वफादार है। इस देश की तरक्की चाहता है। जिन लोगों को देश से प्रेम नहीं था। वे लोग जब बंटवारा हुआ था, वे लोग पाकिस्तान चले गए। जिनको हिंदुस्तान से प्यार था, वह यहां रुके। हम इस देश के दुश्मन नहीं हैं, हम इस देश में नौकर भी नहीं है, हम इस देश के मालिक हैं। हम चाहते हैं कि सब लोग मिलकर, सभी धर्म के लोग मिलकर देश के विकास में जुटें। महिला सम्मान की बात पर उन्होंने सरकार पर जोरदार हमला बोला।

Latest articles

बीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा

भेल भोपालबीएचईएल के जीएम श्रीनिवास राव का तबादला एचबीजी नोएडा,भेल भोपाल यूनिट के महाप्रबंधक...

बीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे

केसी दुबे, भोपालबीएचईएल के ब्रेड बटर यानि ट्रेक्शन मोटर भगवान भरोसे,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड...

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

भेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर इंटक ने निकाला पैदल मार्च

भेल भोपालभेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर हेम्टू इंटक ने भेल कर्मचारियों के साथ...

More like this

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

MP BJP अध्यक्ष पद पर सस्पेंस ख़त्म होने वाला है 2 जुलाई को होगा बड़ा ऐलान

MP BJP: मध्य प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए पिछले 6 महीने...

Jitu Patwari FIR: जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ FIR: अशोकनगर मामले में नया मोड़ युवक ने वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप

Jitu Patwari FIR: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के ख़िलाफ़ अशोकनगर के मुंगावली...