भारत पर 26,  चीन पर 34, PAK पर 29, इजरायल पर 17%…. ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ की पूरी लिस्ट

नई दिल्ली,

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान कर दिया है. भारत, चीन समेत दूसरे देशों से अमेरिका पहुंचने वाले सामान पर कितना टैरिफ लगेगा इसका ऐलान कर दिया गया है. यह नया टैरिफ तुरंत लागू हो गया है. कई एशियाई देशों पर भी 30 फीसदी से 45 फीसदी तक का टैरिफ लगाया गया है.ट्रंप के ऐलान के मुताबिक, भारत से अमेरिका 26 फीसदी टैरिफ वसूलेगा. वहीं चीन पर 34 फीसदी टैरिफ लगाया गया है.

ट्रंप के इस ऐलान के अनुसार, भारत से अमेरिका आने वाले सामान पर 26% का टैरिफ लगाया जाएगा. वहीं, चीन से आने वाले आयात पर 34% टैरिफ लगाया गया है. यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि चीन से बढ़ते व्यापार घाटे को कम करने के लिए यह कदम उठाया गया है.

इसके अलावा, ट्रंप प्रशासन ने वियतनाम से आयातित सामान पर 46% टैरिफ लगाने का निर्णय लिया है, जो उच्चतम दरों में से एक है. यूरोपीय संघ पर 20% टैरिफ, स्विटजरलैंड पर 31% और ताइवान पर 32% टैरिफ लगाया जाएगा. थोड़ा राहत देने वाली बात यह है कि यूनाइटेड किंगडम से आयात पर केवल 10% टैरिफ लगाया गया है, जिसका कारण राजनीतिक और आर्थिक संबंधों में स्थिरता हो सकती है.

अमेरिका बनाम दुनिया: टैरिफ की जंग तेज

  • चीन – अमेरिका से 67% टैरिफ चार्ज करता है, लेकिन अब अमेरिका ने 34% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है.
  • ताइवान – अमेरिका से 64% टैरिफ लेता है, अब अमेरिका 32% टैरिफ लगाएगा.
  • जापान – अमेरिका से 46% टैरिफ वसूलता है, और अब अमेरिका ने 24% टैरिफ लगाने की तैयारी कर ली है.
  • स्विट्जरलैंड – अमेरिका से 61% टैरिफ लेता है, अब अमेरिका भी 31% टैरिफ वसूलेगा.
  • इज़राइल – अमेरिका से 33% टैरिफ लेता है, अब अमेरिका 17% टैरिफ लगाएगा.
  • पाकिस्तान – अमेरिका से 58% टैरिफ वसूलता है, और अब अमेरिका ने 29% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है.
  • बांग्लादेश – अमेरिका से 74% टैरिफ लेता है, अब अमेरिका 37% टैरिफ लगाने वाला है.
  • थाईलैंड – अमेरिका से 72% टैरिफ वसूलता है, अब अमेरिका 36% टैरिफ लगाएगा.

 

About bheldn

Check Also

ट्रंप के टैरिफ से ऑल टाइम हाई पर पहुंचा सोना, एक दिन में लगाई ऊंची छलांग, जानें कितना हो गया भाव

नई दिल्ली बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत दुनिया के कई देशों …