अमेठी,
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से पुलिस की दबंगई का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यह मामला जायस थाना क्षेत्र के पूरे दीक्षित गांव का है. यहां जमीनी विवाद की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन पुलिस पर खुद ही महिलाओं के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लग गया.
जानकारी के मुताबिक गांव में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. एक पक्ष ने पुलिस के संरक्षण में जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया था. इसका विरोध करने पर दूसरे पक्ष ने शिकायत की, जिस पर जायस थाना प्रभारी रवि सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
थाना प्रभारी ने महिलाओं को दी गालियां
वीडियो में थाना प्रभारी रवि सिंह महिलाओं को गंदी-गंदी गालियां देते और घर में घुसकर धक्का मुक्की करते नजर आ रहे हैं. पीड़ित महिला नीलम का आरोप है कि पुलिस ने उनके छोटे-छोटे बच्चों तक को मारा और उनके घर में घुसकर गाली-गलौज की. महिला ने बताया कि उनके पड़ोसी ने पुलिस को पैसे देकर बुलाया और उनके घर वालों से मारपीट करवाई.
पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया
महिला ने सरकार से मांग की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और उनके साथ न्याय किया जाए. वहीं इस पूरे मामले पर तिलोई सर्किल के सीओ अजय सिंह ने कहा कि अभी तक वीडियो उनके पास नहीं पहुंचा है. अगर ऐसा कोई वीडियो है तो उसकी जांच की जाएगी. वीडियो की जांच कर यह भी देखा जाएगा कि कहीं उसमें एआई (AI) का इस्तेमाल तो नहीं किया गया है. जांच के बाद जो सच सामने आएगा उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.