हम दलित-मुस्लिम-ब्राह्मण में उलझे और ओबीसी साथ छोड़कर चला गया… CWC की बैठक में राहुल गांधी का बड़ा बयान

---Advertisement---

अहमदाबाद

गुजरात के अहमदाबाद में मंगलवार को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बड़ी बात कही. सूत्रों का कहना है कि पार्टी की रणनीति पर राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा कि हम दलित, मुस्लिम और ब्राह्मण में उलझे और ओबीसी साथ छोड़कर चला गया. उन्होंने उत्तर प्रदेश का उदाहरण भी दिया. उन्होंने कहा कि 1991 से हम यूपी में सत्ता से बाहर से हो गए. हम मुस्लिमों की बात करते हैं. इसलिए हमें कई बार मुस्लिम परस्त बोला जाता है. हमें इससे डरना नहीं है. मुद्दे उठाए जाने चाहिए.

कांग्रेस कार्य समिति की बैठक पर पार्टी की ओर से कहा गया, महात्मा गांधी के आदर्शों और सरदार पटेल के दृढ़ निश्चय को साथ लिए हम अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहे हैं. कांग्रेस का हर कार्यकर्ता देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझता है और निभाने के लिए संकल्पित है. ये अधिवेशन कांग्रेस के न्याय योद्धाओं में नई ऊर्जा और शक्ति का संचार करेगा. संकल्प, सेवा और समर्पण की भावना को मजबूत कर- न्यायपथ पर आगे बढ़ाएगा.

 

हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े 👉👉

Join Now