गुना:
मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार शाम को हनुमान जयंती के जुलूस पर पथराव हुआ था। इसको लेकर बाद बीजेपी पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह गब्बर की शिकायत पर पांच नामजद और 15-20 अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुना एडिशनल एसपी मानसिंह ठाकुर ने कहा कि लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
रविवार को इस घटना के विरोध में करणी सेना व सर्व हिंदू समाज के लोगों ने एसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया और आरोपियों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की। जुलूस पर हुए पथराव के बाद रात में दर्ज हुई एफआईआर के बाद, आज स्थानीय मोहल्ले के निवासी भी कोतवाली थाना पहुंचे और उनके घरों पर पथराव करने वाले लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
दूसरे के छतों पर भी किया पथराव
लोगों का आरोप है कि पूरा घटनाक्रम प्लानिंग के साथ किया गया। जुलूस पर पथराव के बाद भगदड़ मच गई थी। इसके बाद सभी लोग जा चुके थे। लेकिन छतों के ऊपर से हमारे घरों पर जानबूझकर पथराव कर दहशत फैलाई गई। छोटे-छोटे बच्चे पथराव में बाल-बाल बचे। खटीक समाज के कुछ लोगों ने बताया कि हम सभी लोग हनुमान टेकरी पर भंडारे में थे। इस बीच मोहल्ले में निकाले जा रहे हनुमान जयंती जुलूस पर पथराव किया गया। हमारे घरों पर कम लोग थे और हम जुलूस में शामिल भी नहीं थे। इसके बावजूद हमारे घरों पर छतों के ऊपर से पथराव किया गया।
पुलिस ने क्या कहा?
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जिन लोगों के नाम एफआईआर में छूट गए हैं। उनके नाम दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। लोगों का आरोप है कि अधिकतर लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। पूरी तैयारी के साथ पथराव की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है।