8.9 C
London
Tuesday, November 11, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयअमेरिका में पढ़ने वालों के लिए बुरी खबर! खत्म हो सकता है...

अमेरिका में पढ़ने वालों के लिए बुरी खबर! खत्म हो सकता है OPT प्रोग्राम, नहीं मिलेगी जॉब

Published on

अमेरिका में ग्रेजुएशन के बाद जॉब करने की सोच रहे छात्रों की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है। यूएस में ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (OPT) को खत्म करने की तैयारी हो रही है। भले ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि विदेशी छात्रों को अमेरिकी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने के बाद ग्रीन कार्ड मिलना चाहिए, लेकिन उनके इमिग्रेशन सर्विस एक नॉमिनी का कहना है कि वह स्टूडेंट्स को ग्रेजुएशन के बाद देश में जॉब करने से रोकना चाहते हैं। इस फैसले से छात्रों में चिंता फैल गई है।

दरअसल, राष्ट्रपति ट्रंप ने ‘यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विस’ (USCIS) के नॉमिनी के तौर पर जोसेफ एडलो को चुना है। नॉमिनेशन हीयरिंग के दौरान एडलो ने कहा कि वह OPT खत्म करना चाहते हैं। एडलो जल्द ही डायरेक्टर के तौर पर USCIS की कमान संभालने वाले हैं। अर्थशास्त्रियों, बिजनेस लीडर्स और एजुकेटर्स का कहना है कि OPT और STEM OPT को खत्म करना गलत फैसला होगा। उनका कहना है कि इससे अमेरिका टॉप टैलेंट को देश में ना तो ला पाएगा और ना ही उन्हें रोक पाएगा।

जोसेफ एडलो ने क्या कहा?
फॉर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सीनेट ज्यूडिशियरी कमिटी के सामने हीयरिंग के दौरान जोसेफ एडलो से सवाल हुआ कि अगर उन्हें USCIS का प्रमुख बनाया जाएगा तो वह OPT प्रोग्राम में क्या बदलाव करेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि पिछले चार सालों में डीसी सर्किट कोर्ट से आए कुछ फैसलों की मदद से जिस तरह से OPT को संभाला गया है, वह कानून के गलत इस्तेमाल के मामले में एक वास्तविक समस्या रही है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं OPT को एक ऐसे रेगुलेटरी और सब-रेगुलेटरी प्रोग्राम के तौर पर देखना चाहूंगा, जो हमें F-1 छात्रों के लिए उनके कॉलेज में रहने के समय के बाद नौकरी हासिल करने की क्षमता को खत्म करने की इजाजत देगा।” आसान शब्दों में कहें तो जोसेफ का कहना है कि वह कॉलेज खत्म होने के बाद छात्रों को देश में रुककर नौकरी नहीं करने देना चाहते हैं। अगर वह USCIS के डायरेक्टर बनें तो ऐसा संभव हो जाएगा।

OPT प्रोग्राम क्या है?
ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग (OPT) के जरिए अमेरिका में ग्रेजुएशन के बाद F-1 छात्रों को नौकरी की इजाजत मिलती है। वे 12 महीने तक काम कर सकते हैं। अगर किसी के पास ‘साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स’ (STEM) फील्ड की डिग्री है तो उन्हें 24 महीने का एक्सटेंशन भी मिलता है, यानी वे 3 साल तक जॉब कर सकते हैं। OPT और STEM OPT का लाभ लेने वालों में भारतीय छात्रों की संख्या सबसे ज्यादा है। 2022-23 में करीब 70 हजार भारतीय छात्रों ने इस प्रोग्राम का फायदा उठाया।

Latest articles

वैश्य महासम्मेलन में दीपावली मिलन पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता होंगे मुख्य अतिथि

भोपाल ।दीपावली के पावन पर्व पर वैश्य समाज की एकता और स्नेह का अनोखा...

पिपलानी कम्युनिटी हाल के पास आधा दर्जन पेड़ काटे, केवल ठूठ बचे— बीएचईएल प्रशासन का तर्क— पेड़ों की केवल छंटाई की गई है

भोपाल।राजधानी के भेल क्षेत्र में पिपलानी स्थित कम्युनिटी हाल के पास लगे आधा दर्जन...

बीएचईएल ने 17 किलो सिंगल यूज़ प्लास्टिक की जप्त

भेल हरिद्वार।बीएचईएल उपनगरी में “सिंगल यूज़ प्लास्टिक” के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध को ध्यान...

More like this

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...