10.2 C
London
Sunday, November 16, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयराफेल से टक्कर लेने वाले J-10C लड़ाकू विमान पर झूठ फैलाने में...

राफेल से टक्कर लेने वाले J-10C लड़ाकू विमान पर झूठ फैलाने में लगा चीन, 30 मिलियन डॉलर वाले कबाड़ को बता रहा बलशाली

Published on

बीजिंग

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए जंग के बाद चीन अपने लड़ाकू विमान जे-10सी को बेचने के लिए बड़े बड़े दावे कर रहेा है। राफेल से टक्कर लेने वाले जे-10सी फाइटर जेट को बेचने के लिए अनाप-शनाप झूठ बोल रहा है। वो इस लड़ाकू विमान के साथ साथ पीएल-15 मिसाइल को लगाकर बेचने की कोशिश कर रहा है, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने गाजर-मूली की तरह काटकर गिरा दिया था। भारत ने अभी भी राफेल और जे-10सी लड़ाकू विमान के टकराव पर कोई जानकारी नहीं दी है और इस बीच फ्रांसीसी एक्सपर्ट्स ने कहा है कि राफेल ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार क्षमता का प्रदर्शन किया है और पाकिस्तान के एयरबेस को उड़ाने में राफेल ने कमाल का काम किया है।

Trulli

लेकिन चीन लगातार प्रोपेगेंडा फैलाने में लगा हुआ है। द वॉर जोन (TWZ) की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी लड़ाकू विमान J-10C को लेकर चीन के दावे खोखले हैं, क्योंकि J-10C में ऐसी क्षमताएं हैं ही नहीं, जिनके बारे वो दावे कर रहा है। डिफेंस मैग्जीन TWZ की रिपोर्ट में ब्रिटेन स्थित रॉयल यूनाइटेड सर्विसेज इंस्टीट्यूट (RUSI) थिंक टैंक में एयरपावर और टेक्नोलॉजी के वरिष्ठ रिसर्च फेलो जस्टिन ब्रोंक ने कई अहम बातें बताई हैं और कहा है कि J-10C लड़ाकू विमान सिर्फ एक सीमा तक ही प्रदर्शन कर सकता है।

J-10C के लिए चीन ने शुरू की ग्राहकों की तलाश
J-10C फाइटर जेट को चीन 4.5 जेनरेशन लड़ाकू विमान बताता है और उसने पाकिस्तान एयरफोर्स को J-10C लड़ाकू विमानों की सप्लाई कर रखी है। भारत के पूर्व एयर चीफ मार्शल संजीव कपूर ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा कि जिस दिन भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था, उसके रात के बाद से पाकिस्तान के लड़ाकू विमानों ने एक बार भी उड़ान नहीं भरी। क्योंकि वो भारत के एयर डिफेंस सिस्टम से काफी डर गये थे। J-10C लड़ाकू विमान एक एक सिंगल इंजन, मल्टीरोल फाइटर जेट है जिसे चीनी कंपनी चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन ने बनाया है। ये J-10 सीरिज की सबसे एडवांस फाइटर जेट है, जिसमें AESA रडार, स्टील्थ-फ्रेंडली डिजाइन और आधुनिक बीवीआर मिसाइलें (PL-15) शामिल हैं। 2022 में पाकिस्तान ने इसे भारत के राफेल के “जवाब” में दिया था। J-10C फाइटर जेट को चीन ने इजरायल के रद्द हो चुके Lavi प्रोजेक्ट से चोरी करके बनाया है।

वारजोन ने अपनी रिपोर्ट में निष्कर्ष निकाला है कि इसका एयरफ्रेम काफी पुराना हो चुका है और इसमें सिर्फ नये एवियोनिक्स लगाए गये हैं। इसके अलावा इसमें WS-10 इंजन है, जिसकी विश्वसनीयत पर विश्वास नहीं किया जा सकता है और ये बार बार फेल होने, थ्रस्ट-टू-वेट रेशियो में कमजोरी से जूझता रहा है। वॉरजोन ने कहा है कि WS-10 इंजन को कई बार कमजोरियों की वजह से अपग्रेड किया गया है, लेकिन ये अभी भी विश्वसनीय नहीं बन पाया है। जबकि भारत के Su-30MKI, जिसमें AL-31 इंजन लगा है, वो J-10C की तुलना में ज्यादा भरोसेमंद और लड़ाकू मिशनों के लिए उपयुक्त हैं। चीन इस फाइटर जेट को सिर्फ 30 से 35 मिलियन डॉलर में बेचने की कोशिश कर रहा है, लिहाजा एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस फाइटर जेट में क्या क्वालिटी हो सकती है, आसानी से समझा जा सकता है।

वारजोन ने कहा है कि J-10C में लगा रडार कागज पर धारदार दिखता है, लेकिन हकीकत अलग है। J-10C फाइटर जेट में KLJ-7A AESA रडार लगाया गया है। इसका रेंज करीब 200 किमी बताया जाता है, लेकिन इसकी ECCM (Electronic Counter Countermeasures) क्षमता पश्चिमी या भारतीय AESA रडार्स के मुकाबले कमजोर मानी जाती है। इसके अलावा इस फाइटर जेट में इन्फ्रारेड सर्च एंट ट्रैक (IRST) क्षमता भी सीमित है और इसमें कोई हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) आधारित हेलमेट-माउंटेड सिचुएशनल सिस्टम राफेल या भारत के तेजस Mk1A के स्तर की नहीं है। इसके अलावा J-10C लड़ाकू विमान की PL-15 BVR मिसाइल की रेंज 200-300 किमी बताई जाती है, जो भारत की Astra या अमेरिका की AMRAAM से ज्यादा है। लेकिन इस रेंज का वास्तविक उपयोग तब ही संभव है जब लक्ष्य स्पष्ट रूप से लॉक हो। इसीलिए भारत ने ज्यादातर पीएल-15 मिसाइलों को आसानी से मार गिराया, जिसका मलबा देखा गया है। भारत की इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर क्षमता काफी मजबूत है, इसीलिए PL-15 की मारक क्षमता काफी कम हो गई।

Latest articles

पुलिस थाना पिपलानी की बड़ी सफलता, नकली नोट बनाने वाला पुलिस गिरफ्त में।

भोपाल भारत वर्ष मे पकडे जा रहे नकली नोट एवं उनसे संबधित व्यक्तियों के...

67वां आकाशवाणी संगीत सम्मेलन सम्पन्न, संगीत की सुरमयी शाम ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

भोपाल। आकाशवाणी द्वारा आयोजित 67वां आकाशवाणी संगीत सम्मेलन दिनांक 15 नवम्बर को समन्वय भवन,...

बरेली में दिल्ली से झारखंड जा रही मालगाड़ी बनी ‘द बर्निंग ट्रेन’, डिब्बे में लगी आग से मचा हड़कंप

बरेली।रेलवे यार्ड में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब किशनगंज–दिल्ली से झारखंड जा रही...

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, एक ही परिवार के पाँच लोग जिंदा जले

मुजफ्फरपुर।बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसा...

More like this

🇮🇳 गुजरात ATS ने पाक के बायोटेरर नेटवर्क का किया पर्दाफाश, देश में तबाही मचाने की थी साजिश

गुजरात ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने पाकिस्तान के एक बड़े बायोटेरर (Bioterror) नेटवर्क का...

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...