बांग्लादेश इन दिनों राजनीतिक संकट की स्थिति से गुजर रहा है. अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में इस्तीफे की धमकी भी दी थी. इस बीच बांग्लादेश में चीन के दूतावास ने अपने लोगों के लिए एक खास तरह की एडवाइजरी जारी की है. उसने चीनी नागरिकों से कहा है कि वे विदेशी व्यक्ति से शादी करने को लेकर बने नियमों का जरूर पालन करें.
दरअसल चीनी एंबेसी ने रविवार रात एक एडवाइजरी जारी की. ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें कहा कि चीनी नागरिक अवैध मैचमेंकिग एजेंटों से बचें और किसी तरह के डेटिंप ऐप के जाल में न फंसें. दूतावास ने यह भी कहा कि विदेशी पत्नी खरीदने का खयाल न लाएं तो ही बेहतर है. बांग्लादेश में शादी करने से पहले जरूर सोचें. एडवाइजरी में चीनी नागरिकों को किसी भी तरह के भ्रामक कॉन्टेंट से बचने की सलाह भी दी गई है.
चीन की क्यों बढ़ी चिंता
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते दिनों मानव तस्करी के कई केस सामने आए और ये बढ भी रही हैं. चीन ने इसी मसले को ध्यान में रखते हुए चिंता जाहिर की है और अपने लोगों को सचेत किया है. दूतावास ने चेतावनी दी है कि बांग्लादेश में अवैध सीमा पार विवाह में शामिल लोग तस्कीर के मामले में गिरफ्तार हो सकता है.
बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन
बांग्लादेश में हालात ठीक नहीं चल रहे हैं. छात्र संगठनों से लेकर विपक्षी पार्टियों तक सभी लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मौजूदा चीफ मोहम्मद यूनुस बुरी तरह से घिरे हुए हैं. विपक्षी पार्टी इस साल के आखिरी तक इलेक्शन करवाने की मांग कर रही है. मामला पूरा सरकार बनाम सेना हो चुका है. मोहम्मद यूनुस सरकार और सेना के बीच ठनी हुई है. इसका अहम कारण बांग्लादेश में म्यांमार सीमा पर मानवीय गलियारा बनने की योजना है. इसी वजह से दोनों के बीच तनाव की स्थिति है.