10.1 C
London
Tuesday, January 20, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीय'फजर की नमाज से पहले ही भारत ने अटैक…', शहबाज ने कुबूला...

‘फजर की नमाज से पहले ही भारत ने अटैक…’, शहबाज ने कुबूला एक और सच, की आर्मी चीफ आसिम मुनीर की तारीफ़

Published on

नई दिल्ली,

ऑपरेशन सिंदूर में शिकस्त खाने के बाद विदेशी दौरे पर निकले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ गजब की हरकतें कर रहे हैं. वे हर मीटिंग में कह रहे हैं कि भारत को हमने तगड़ा जबाव दिया है, हम जंग नहीं चाहते. ऐसा करते हुए शहबाज विदेशी राष्ट्राध्यक्षों के सामने अपने आर्मी चीफ आसिम मुनीर को अपने प्यादे की तरह पेश करते हैं और अपने ही आर्मी चीफ की तारीफ में कसीदे पढ़ते हैं.
बुधवार को अजरबैजान के लाचिन शहर में शहबाज शरीफ ने खूब नौटंकी की. इस दौरान तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगॉन और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव सामने मौजूद थे.

शहबाज शरीफ भाषण दे रहे थे. तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगॉन और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव अपने मंत्रिमंडल के दूसरे सदस्यों के साथ राउंड टेबल पर बैठे थे. कई दूसरे देशों के राजदूत भी वहां थे. पाकिस्तान का पूरा प्रतिनिधिमंडल तो वहां था ही. गौरतलब है कि शहबाज शरीफ अपने मंत्रिमंडल के कई वरिष्ठ सहयोगियों और आर्मी चीफ के साथ तीन देशों तुर्की, अजरबैजान और ताजिकिस्तान की यात्रा पर हैं.

शहबाज शरीफ अपने आर्मी चीफ की तारीफ कर रहे थे. इस बीच शहबाज शरीफ ने अचानक फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को सबके सामने खड़ा होने को कह दिया. शहबाज ने कहा कि आप खड़े हो जाएं ताकि मैं इन सभी लोगों से आपका परिचय करा दूं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा,”लेडीज एंड जेंटलमैन 9 और 10 मई की रात को हमलोग हमने भारत के खिलाफ नपी-तुली प्रतिक्रिया देने का निर्णय लिया, हमने तय किया था कि फजर की नमाज के बाद 4.30 बजे सुबह पाकिस्तान की सेना जिसका नेतृत्व बहुत ही योग्य तरीके से हमारे फील्ड मार्शल चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जो यहां बैठे हैं सैयद आसिम मुनीर कर रहे हैं, हमले करेगी.”

अजरबैजान में आसिम मुनीर.
शहबाज शरीफ ने खुद माना कि पाकिस्तान कि सेना फजर की नमाज के बाद सुबह 4.30 बजे हमला करती इससे पहले ही भारत का जवाबी आक्रमण हो गया.

शहबाज ने एर्दोगॉन और इल्हाम अलियेव के सामने आगे कहा, “लेकिन जबतक कि ये समय आता उससे पहले ही, भारत ने फिर से ब्रह्मोस मिसाइल से हमला कर दिया और पाकिस्तान के कई राज्यों को हिट किया. इनमें रावलपिंडी के एयरपोर्ट और दूसरी जगहें शामिल हैं. हमारे चीफ ऑफ स्टाफ जो यहां पहली पंक्ति में बैठे हैं. फील्ड मार्शल कृपया आप खड़े हो जाइए, ताकि मैं आपका इन लोगों से परिचय करा दूं…”

शहबाज शरीफ के कहने पर खड़े हो गए असीम मुनीर (वीडियो ग्रैब)
शहबाज की बात सुनते ही कार्यक्रम में मौजूद पाकिस्तानी तालियां बजाने लगे. और सेकेंडों में सिविलियन ड्रेस पहने आसिम मुनीर सबसे सामने स्कूली बच्चे की तरह खड़े हो गए. इस दौरान तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगॉन और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलियेव वहां मौजूद थे. जब आसिम मुनीर खड़े हुए तो एर्दोगॉन और इल्हाम अलियेव तालियां बजाते नजर आए.

शहबाज ने आगे कहा कि, ‘आसिम मुनीर ने उन्हें उस वक्त कहा कि प्रधानमंत्री भारत ने फिर से हमला कर दिया है.’इसके बाद शहबाज फिर से अपने आर्मी चीफ की तारीफ करने लगे. लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि भारत के हमले में पाकिस्तान के एयरबसे कैसे तबाह हो गए थे.

अजरबैजान के राष्ट्रपति से शहबाज शरीफ की मुलाकात.
शहबाज ने तथ्यों को मरोड़ते हुए कहा कि हमने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला किया जबकि उन्होंने पाकिस्तान में नागरिक ठिकानों पर हमला किया था. भारत और पाकिस्तान में यही अंतर है.

शहबाज ने कहा कि सुबह 9 बजते-बजते फील्ड मार्शल का फोन एक बार फिर से आया. इसके बाद शहबाज ने फिर से झूठ बोला. उन्होंने कहा कि 9 बजे फील्ड मार्शल ने कहा कि भारत से सीजफायर पर बात करने करने के लिए फोन आया है.

बता दें कि 9-10 मई को भारत ने पाकिस्तान पर करारा जवाबी हमला किया था. भारत ने पाकिस्तान के हवाई हमले की क्षमता को धराशायी कर दिया. भारत के हमले में रहीमयार खान, नूर खान एयर बेस, बोलारी एयर बेस समेत 11 सैन्य अड्डे ध्वस्त हो गए. इसके बाद पाकिस्तान के डीजीएमओ ने सीजफायर के लिए भारत के डीजीएमओ को फोन किया.

Latest articles

Babar Azam T20 World Cup 2026 Out? बाबर आज़म ने अपने ही पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी! क्या वर्ल्ड कप से कटेगा पत्ता?

T20 World Cup 2026: पाकिस्तानी क्रिकेट के 'पोस्टर बॉय' कहे जाने वाले बाबर आज़म...

नववर्ष मिलन समारोह 2026 में सांस्कृतिक और प्रतिभा सम्मान का आयोजन—उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद में नवीन कार्यकारिणी का गठन

भोपाल।उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह 2026 का भव्य आयोजन...

बीएचईएल ने जारी किए दिसंबर तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजे

भेल नई दिल्ली।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही...

More like this

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...