6.6 C
London
Friday, October 24, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयसिंधु जल संधि, शिमला समझौता, कुलभूषण जाधव… पाकिस्तान के भारत के खिलाफ...

सिंधु जल संधि, शिमला समझौता, कुलभूषण जाधव… पाकिस्तान के भारत के खिलाफ 8 बड़े फैसले, दी गीदड़भभकी

Published on

इस्लामाबाद

पहलगाम हमले के बाद पैदा हुए तनाव के बीच पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ कई बड़े ऐलान किए हैं। हालांकि, इनमें से अधिकतर फैसले भारत के ऐलान की कॉपी हैं और जवाबी कार्रवाई के तौर पर किए गए हैं। पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में भारत के साथ व्यापार रोकने के साथ ही पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल पर प्रतिबंध और शिमला समझौते को तोड़ने का फैसला किया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव का नाम लेकर भी भारत को धमकाया है। इस बैठक में भारत पर पाकिस्तान में आतंकवाद फैलाने, अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सम्मान न करने का भी आरोप लगाया गया है। पाकिस्तान ने सिंधु जल समझौते को स्थगित करने के भारत के फैसले को युद्ध का ऐलान करार दिया है।

1- सिंधु समझौता तोड़ना ‘युद्ध का ऐलान’
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) ने चेतावनी दी है कि भारत द्वारा पाकिस्तान के वैधानिक रूप से स्वामित्व वाले जल के प्रवाह को मोड़ने के किसी भी कदम को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। एनएससी ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के एकतरफा फैसले को स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया और इस समझौते को क्षेत्रीय स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण बताया। इसने इस बात पर जोर दिया कि जल एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय हित है और 240 मिलियन पाकिस्तानियों के लिए जीवन रेखा है, जो हर कीमत पर अपने जल अधिकारों की रक्षा करने के लिए पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। एनएससी ने कहा, “यदि पाकिस्तान के स्वामित्व वाले जल के प्रवाह को अवरुद्ध या मोड़ा जाता है, तो इसे युद्ध की घोषणा माना जाएगा।”

2- भारतीय उच्चायोग में राजनयिकों की संख्या घटाई
पाकिस्तान ने भारत के फैसले के जवाब में इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में राजनयिक कर्मचारियों की अधिकतम संख्या 30 तक सीमित करने की घोषणा की। इससे पहले भारत ने भी नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में सैन्य अटैशे को देश छोड़ने का अल्टीमेटम देते हुए राजनयिकों की संख्या 30 करने का ऐलान किया था।

3- भारतीय विमानों के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद
इसके अतिरिक्त, पाकिस्तान ने तत्काल प्रभाव से भारत के स्वामित्व वाली या संचालित सभी उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। अब भारतीय विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से होकर यात्रा नहीं कर सकेंगे। अभी तक भारत की कई अंतरराष्ट्रीय उड़ाने पाकिस्तानी हवाई सीमा से संचालित की जाती रही हैं।

4- भारत के साथ व्यापार रोकने का ऐलान
पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने तीसरे देशों के माध्यम से होने वाले व्यापार सहित भारत के साथ सभी प्रकार के व्यापार को निलंबित करने का भी निर्णय लिया। भारत वर्तमान में तीसरे देश के माध्यम से सामान को खरीदता है। दोनों देशों में व्यापार 5 अगस्त 2019 के जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खात्मे बाद से ही निलंबित हैं। ऐसे में पाकिस्तान के इस फैसले का ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

5- वाघा बार्डर को बंद करने का ऐलान किया
इसके अलावा, पाकिस्तान ने वाघा सीमा क्रॉसिंग को तत्काल बंद करने की घोषणा की। पाकिस्तान ने कहा कि वह इस सीमा चौकी के जरिए अब भारत के साथ कोई संबंध नहीं रखेगा। हालांकि, भारत ने पहले ही वाघा से लगी अपने अटारी बार्डर क्रॉसिंग को बंद करने का फैसला किया था।

6- पाकिस्तान ने भारत को युद्ध की धमकी दी
एनएससी ने कसम खाई कि पाकिस्तान भारत की शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों का पूरी राष्ट्रीय शक्ति के साथ जवाब देगा, यह घोषणा करते हुए कि राष्ट्र और उसके सशस्त्र बल किसी भी प्रकार के आक्रमण का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विज्ञप्ति में यह भी कहा गया है कि भारत की कार्रवाइयां दो-राष्ट्र सिद्धांत को मान्य करती हैं और कायदे-आज़म मुहम्मद अली जिन्ना द्वारा व्यक्त की गई आशंकाओं की पुष्टि करती हैं। उकसावे के बावजूद, एनएससी ने फिर से पुष्टि की कि पाकिस्तान के लोग शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं।

7- भारत पर पाकिस्तान में आतंकवाद फैलाने का आरोप
पाकिस्तानी पीएमओ के बयान में कहा गया है, “पाकिस्तान भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित रखने के अधिकार का प्रयोग करेगा, जिसमें शिमला समझौता भी शामिल है।” पाकिस्तान ने भारत पर अपने देश में आतंकवाद फैलाने का आरोप लगाया। इसके अलावा उसने आरोपों में कहा, “भारत अंतरराष्ट्रीय हत्याओं और अंतरराष्ट्रीय कानून और कश्मीर पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का पालन न करने के अपने स्पष्ट व्यवहार से बाज नहीं आ रहा।”

8- कुलभूषण जाधव का नाम लेकर धमकाया
पाकिस्तानी एनएससी के बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने भारत को उसके पकड़े गए ‘रॉ कमांडर’ कुलभूषण जाधव के बारे में याद दिलाया है कि वह हिरासत में है और ‘भारत की राज्य प्रायोजित आतंकवादी गतिविधियों का जीवित प्रमाण बना हुआ है।’

Latest articles

भोपाल की पिपलानी पुलिस ने एक्सीडेंट में शेफ की मौत हो गई, तीन दिन तक नहीं बताया

भोपाल ।भोपाल की पिपलानी पुलिस पर इंजीनियर उदित गायकी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने...

भेल अधिकारियों पर 35 करोड़ रुपये घोटाले में सीबीआई की जांच— बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी सीबीआई जांच के दायरे में

नई दिल्ली ।बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी अब केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच के...

More like this

पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मुंबई में मुलाकात: FTA लागू करने पर बनी सहमति, भारत-UK संबंध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर...

Russian Submarine Near Japan: जापान के पास रूसी परमाणु पनडुब्बी की तैनाती से वैश्विक तनाव बढ़ा

Russian Submarine Near Japan:जापान के पास रूस द्वारा पहली बार परमाणु पनडुब्बी की तैनाती...