16.3 C
London
Wednesday, November 12, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयभारत में नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर की PM मोदी और जयशंकर...

भारत में नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर की PM मोदी और जयशंकर से मुलाकात: भारत-अमेरिका संबंधों पर दिया बड़ा बयान

Published on

PM : संयुक्त राज्य अमेरिका ने सर्जियो गोर को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया है. राजदूत सर्जियो गोर नई दिल्ली पहुँच चुके हैं और सोमवार को आधिकारिक तौर पर पदभार संभालेंगे. इससे पहले, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और विदेश मंत्री एस. जयशंकर, विदेश सचिव और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ भी बैठकें कीं. यह मुलाकातें भारत-अमेरिका संबंधों को और मज़बूती देने के इरादे से की गई हैं.

PM मोदी ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए सर्जियो गोर का स्वागत किया. पीएम मोदी ने लिखा, “भारत में अमेरिकी राजदूत के नामित सर्जियो गोर का स्वागत करके खुशी हुई. मुझे विश्वास है कि उनका कार्यकाल भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करेगा.” पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि गोर के कार्यकाल में दोनों देशों के बीच संबंध नई ऊंचाइयों को छुएंगे.

गोर का भारत-अमेरिका संबंधों पर बयान

Trulli

प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के बाद, सर्जियो गोर ने दोनों देशों के संबंधों पर एक महत्वपूर्ण बयान दिया. गोर ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना एक अच्छा और व्यक्तिगत मित्र मानते हैं. यह बयान दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच व्यक्तिगत सौहार्द और मजबूत कामकाजी संबंध को दर्शाता है.

जयशंकर के साथ पहली मुलाकात

भारत में सर्जियो गोर की पहली बैठक आज विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ हुई, जहाँ दोनों ने भारत-अमेरिका संबंधों और उनके बढ़ते वैश्विक महत्व पर चर्चा की. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी ट्वीट किया, “आज नई दिल्ली में अमेरिका के राजदूत-पदनाम सर्जियो गोर से मिलकर खुशी हुई. हमने भारत-अमेरिका संबंधों और उनके वैश्विक महत्व पर चर्चा की. मैं उनके नए कार्यभार के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ.”

अमेरिकी दूतावास का बयान

भारत में अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे राजदूत सर्जियो गोर का भारत में स्वागत करते हुए उत्साहित हैं. गोर अपने भारतीय सरकारी समकक्षों से मिलकर महत्वाकांक्षी रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने और अधिक सुरक्षित, मज़बूत और समृद्ध संबंध बनाने के अवसरों पर चर्चा करेंगे.

Read Also: स्वच्छता ही सेवा विशेष अभियान, बीएचईएल झाँसी में साइकिल रैली एवं वॉकाथॉन का आयोजन

सुधरते संबंधों पर जोर

गौरतलब है कि हाल ही में, सफल गाजा शांति समझौते के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई थी. हाल के दिनों में शुल्क (tariffs) और अन्य मुद्दों के कारण भारत और अमेरिका के संबंध थोड़े प्रभावित हुए थे, लेकिन अब वे सुधार की दिशा में बढ़ रहे हैं. सर्जियो गोर का आगमन इस सुधार प्रक्रिया को गति देने का काम करेगा.

Latest articles

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

नगर निगम भोपाल में सहायक यंत्रियों के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

भोपाल ।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राजपत्र में सहायक यंत्री,द्वितीय श्रेणी के पदों...

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

More like this

🇮🇳 गुजरात ATS ने पाक के बायोटेरर नेटवर्क का किया पर्दाफाश, देश में तबाही मचाने की थी साजिश

गुजरात ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने पाकिस्तान के एक बड़े बायोटेरर (Bioterror) नेटवर्क का...

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...