28.7 C
London
Tuesday, July 1, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयकभी ट्रंप के विरोधी हुआ करते थे मस्क, फिर 2022 में दोस्ती...

कभी ट्रंप के विरोधी हुआ करते थे मस्क, फिर 2022 में दोस्ती हुई, सरकार में नंबर-2 बने और अब राह अलग

Published on

नई दिल्ली,

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कारोबारी एलॉन मस्क को अमेरिका की सबसे ताकतवर जोड़ी कहा जाता था. लेकिन अब टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने ट्रंप प्रशासन को अलविदा कह दिया है. उन्होंने गुरुवार को DOGE के प्रभारी का पद छोड़ने का ऐलान किया है, जिस पद पर रहते हुए उन्हें अमेरिका का दूसरा सबसे प्रभावशाली शख्स बताया जाता था. लेकिन ट्रंप और मस्क के रिश्ते हमेशा से उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं, क्योंकि ट्रंप के सबसे करीबी होने से पहले मस्क उनके धुर-विरोधी हुआ करते थे.

ट्रंप का ‘पहला दोस्त’
अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने के बाद मस्क ने खुद को ट्रंप का ‘पहला दोस्त’ तक बता दिया था, लेकिन उनके रिश्ते हमेशा से अच्छे नहीं रहे. चुनावी कैंपेन, तारीफों और नज़दीकियों से पहले, इस जोड़ी ने सार्वजनिक रूप से असहमति जताई और यहां तक कि एक-दूसरे को बेइज्जत भी कर चुके हैं. दोनों की दोस्ती का हनीमून पीरियड अब खत्म हो चुका है.

साल 2016 में मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विरोधी हुआ करते थे. उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि ट्रंप देश के सर्वोच्च पद के लिए चुनाव लड़ने के लायक नहीं हैं. मस्क ने उस समय सीएनबीसी से कहा था, ‘मुझे लगता है कि वह सही व्यक्ति नहीं हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि उनका चरित्र ऐसा नहीं है जो अमेरिका के लिए अच्छा हो.’

पहले छोड़ा था सलाहकार बोर्ड
मस्क का शक लंबे समय तक नहीं चला, क्योंकि ट्रंप की पहली चुनावी जीत के अगले महीने ही उन्हें ट्रंप ने उबर के सीईओ ट्रैविस कैलानिक के साथ आर्थिक सलाहकार परिषद में नियुक्त कर दिया गया. ट्रंप की तरफ से यह घोषणा किये जाने के बाद कि अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते से हट जाएगा, मस्क ने जून 2017 में राष्ट्रपति सलाहकार बोर्ड के अपने पदों से इस्तीफा दे दिया.

मस्क ने एक्स पर लिखा, ‘मैं राष्ट्रपति परिषद से विदा ले रहा हूं. जलवायु परिवर्तन वास्तविक है. पेरिस छोड़ना अमेरिका या दुनिया के लिए अच्छा नहीं है.’ उस समय यह पोस्ट ट्विटर पर थी और तब वह उसके मालिक नहीं थे. हालांकि बाद में साल 2022 आते-आते रिश्तों में जमी बर्फ बिघलने लग गई.

पांच साल बाद यह ट्रंप ही थे जिन्होंने मस्क को दुनिया के ‘महान प्रतिभाशाली लोगों’ में से एक बताते हुए और उनकी तुलना थॉमस एडिसन से करते हुए रिश्ते को फिर से जिंदा कर दिया. नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने सीएनबीसी को बताया कि स्पेसएक्स के प्रमुख बहुत ही बुद्धिमान लोगों में से एक हैं. ट्रंप ने कहा कि मस्क न सिर्फ इलेक्ट्रिक कारों में अच्छे हैं, बल्कि वे रॉकेट में भी अच्छे हैं.

इसके बाद तारीफों का यह सिलसिला ज्यादा दिन तक नहीं चला, क्योंकि जुलाई 2022 में महज छह महीने बाद ट्रंप ने मस्क को एक और बकवास आर्टिस्ट कहा. अलास्का के एंकोरेज में एक रैली में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में बोलते हुए ट्रंप ने मस्क की उस कसम को जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह ट्विटर के नाम से पहचाने जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीद लेंगे.

साल 2022 में फिर आए करीब
इसके बाद मस्क ने रैली की एक क्लिप पर जवाब दिया और कहा, ‘मैं उस आदमी से नफरत नहीं करता, लेकिन अब समय आ गया है कि ट्रंप अपनी टोपी लटका दें और सूर्यास्त की ओर बढ़ जाएं.’ मस्क के दावे बकवास नहीं थे, जैसा कि ट्रंप ने दावा किया था और मस्क ने आधिकारिक तौर पर अक्टूबर 2022 में प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण कर लिया.

ऐसा लग रहा था कि जुलाई 2022 के बयानों को माफ कर दिया गया था या भुला दिया गया था, लेकिन मस्क ने ट्रंप के अकाउंट को बहाल कर दिया, उस प्रतिबंध को हटा दिया जिसने 6 जनवरी को यूएस कैपिटल में विद्रोह के बाद से ट्रंप को प्लेटफॉर्म से दूर रखा था. इसके बाद सितंबर 2023 में मस्क ने ट्रंप की नीतियों के साथ तालमेल बैठाना शुरू कर दिया, जिसमें आव्रजन संबंधी नीतियां भी शामिल थीं, और उन्होंने मेक्सिको के साथ अमेरिकी सीमा पर दीवार बनाने के सपोर्ट में पोस्ट किया, जो कि नव-निर्वाचित राष्ट्रपति की सबसे चर्चित नीतियों में से एक थी.

ट्रंप की नीतियों का समर्थन
मस्क ने लिखा कि हमें वास्तव में एक दीवार की जरूरत है और हमें लोगों से यह अपेक्षा रखनी होगी कि वे एंट्री के लिए शरण का दावा करने के साथ कुछ सबूत दिखाएं, क्योंकि हर कोई ऐसा कर रहा है. इसके बाद मार्च 2024 में ट्रंप की ओर बढ़ने के बावजूद, मस्क अब भी किसी पार्टी का समर्थन करने में सार्वजनिक रूप से दोहारे पर खड़े थे, उन्होंने एक्स पर ऐलान किया कि वह राष्ट्रपति चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को डोनेशन नहीं देंगे.

जुलाई 2024 में पेन्सिलवेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली में ट्रंप की हत्या की कोशिश के बाद यह रवैया तेजी से बदल गया. मस्क ने ट्रंप को उम्मीदवार के रूप में समर्थन देने से कुछ ही सेकंड पहले उन्हें सीक्रेट सर्विस ने मंच से उतार दिया था. अगस्त 2024 में मस्क ने ट्रंप को एक्स पर बातचीत के लिए न्योता दिया, जो एक मैराथन चर्चा में बदल गई, जो राष्ट्रपति-चुनाव की कैंपेन की याद दिलाती है. बातचीत के दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि ट्रंप को सरकारी दक्षता पर फोकस करते हुए एक कमीशन बनाना चाहिए और उन्हें इसमें नियुक्त करना चाहिए. उस महीने के अंत में उन्होंने पोस्ट किया कि मैं सर्विस देने के लिए तैयार हूं.

Latest articles

तेलंगाना BJP को बड़ा झटका विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफ़ा, नेतृत्व विवाद की अटकलें तेज़

BJP : तेलंगाना में बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफ़ा दे...

PMC: पुणे महानगरपालिका में काउंसलर और लैब टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती 30 जून से 7 जुलाई तक करें आवेदन

PMC : पुणे महानगरपालिका (PMC) ने 2025 में काउंसलर और लेबोरेटरी टेक्नीशियन के पदों को...

IND vs ENG:जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट में खेलेंगे इंग्लैंड से मिली हार के बाद टीम इंडिया का बड़ा फ़ैसला

IND vs ENG: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के...

More like this

Adani Green Energy Plant: 15000 मेगावाट ऑपरेशनल क्षमता पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बनी

Adani Green Energy Plant: भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी...

Trump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस टैक्स बना वजह

Trump Terminates Trade With Canada: सभी व्यापारिक संबंध तुरंत ख़त्म डिजिटल सर्विस टैक्स बना...

इज़राइल-ईरान युद्ध ख़त्म ट्रंप की चेतावनी परमाणु हथियार बनाए तो अंजाम होगा बुरा

इज़राइल-ईरान युद्ध ख़त्म ट्रंप की चेतावनी परमाणु हथियार बनाए तो अंजाम होगा बुरा,पिछले 12...