10.1 C
London
Tuesday, January 20, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयकभी ट्रंप के विरोधी हुआ करते थे मस्क, फिर 2022 में दोस्ती...

कभी ट्रंप के विरोधी हुआ करते थे मस्क, फिर 2022 में दोस्ती हुई, सरकार में नंबर-2 बने और अब राह अलग

Published on

नई दिल्ली,

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कारोबारी एलॉन मस्क को अमेरिका की सबसे ताकतवर जोड़ी कहा जाता था. लेकिन अब टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने ट्रंप प्रशासन को अलविदा कह दिया है. उन्होंने गुरुवार को DOGE के प्रभारी का पद छोड़ने का ऐलान किया है, जिस पद पर रहते हुए उन्हें अमेरिका का दूसरा सबसे प्रभावशाली शख्स बताया जाता था. लेकिन ट्रंप और मस्क के रिश्ते हमेशा से उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं, क्योंकि ट्रंप के सबसे करीबी होने से पहले मस्क उनके धुर-विरोधी हुआ करते थे.

ट्रंप का ‘पहला दोस्त’
अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाने के बाद मस्क ने खुद को ट्रंप का ‘पहला दोस्त’ तक बता दिया था, लेकिन उनके रिश्ते हमेशा से अच्छे नहीं रहे. चुनावी कैंपेन, तारीफों और नज़दीकियों से पहले, इस जोड़ी ने सार्वजनिक रूप से असहमति जताई और यहां तक कि एक-दूसरे को बेइज्जत भी कर चुके हैं. दोनों की दोस्ती का हनीमून पीरियड अब खत्म हो चुका है.

साल 2016 में मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विरोधी हुआ करते थे. उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था कि ट्रंप देश के सर्वोच्च पद के लिए चुनाव लड़ने के लायक नहीं हैं. मस्क ने उस समय सीएनबीसी से कहा था, ‘मुझे लगता है कि वह सही व्यक्ति नहीं हैं, ऐसा प्रतीत होता है कि उनका चरित्र ऐसा नहीं है जो अमेरिका के लिए अच्छा हो.’

पहले छोड़ा था सलाहकार बोर्ड
मस्क का शक लंबे समय तक नहीं चला, क्योंकि ट्रंप की पहली चुनावी जीत के अगले महीने ही उन्हें ट्रंप ने उबर के सीईओ ट्रैविस कैलानिक के साथ आर्थिक सलाहकार परिषद में नियुक्त कर दिया गया. ट्रंप की तरफ से यह घोषणा किये जाने के बाद कि अमेरिका पेरिस जलवायु समझौते से हट जाएगा, मस्क ने जून 2017 में राष्ट्रपति सलाहकार बोर्ड के अपने पदों से इस्तीफा दे दिया.

मस्क ने एक्स पर लिखा, ‘मैं राष्ट्रपति परिषद से विदा ले रहा हूं. जलवायु परिवर्तन वास्तविक है. पेरिस छोड़ना अमेरिका या दुनिया के लिए अच्छा नहीं है.’ उस समय यह पोस्ट ट्विटर पर थी और तब वह उसके मालिक नहीं थे. हालांकि बाद में साल 2022 आते-आते रिश्तों में जमी बर्फ बिघलने लग गई.

पांच साल बाद यह ट्रंप ही थे जिन्होंने मस्क को दुनिया के ‘महान प्रतिभाशाली लोगों’ में से एक बताते हुए और उनकी तुलना थॉमस एडिसन से करते हुए रिश्ते को फिर से जिंदा कर दिया. नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ने सीएनबीसी को बताया कि स्पेसएक्स के प्रमुख बहुत ही बुद्धिमान लोगों में से एक हैं. ट्रंप ने कहा कि मस्क न सिर्फ इलेक्ट्रिक कारों में अच्छे हैं, बल्कि वे रॉकेट में भी अच्छे हैं.

इसके बाद तारीफों का यह सिलसिला ज्यादा दिन तक नहीं चला, क्योंकि जुलाई 2022 में महज छह महीने बाद ट्रंप ने मस्क को एक और बकवास आर्टिस्ट कहा. अलास्का के एंकोरेज में एक रैली में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में बोलते हुए ट्रंप ने मस्क की उस कसम को जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह ट्विटर के नाम से पहचाने जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खरीद लेंगे.

साल 2022 में फिर आए करीब
इसके बाद मस्क ने रैली की एक क्लिप पर जवाब दिया और कहा, ‘मैं उस आदमी से नफरत नहीं करता, लेकिन अब समय आ गया है कि ट्रंप अपनी टोपी लटका दें और सूर्यास्त की ओर बढ़ जाएं.’ मस्क के दावे बकवास नहीं थे, जैसा कि ट्रंप ने दावा किया था और मस्क ने आधिकारिक तौर पर अक्टूबर 2022 में प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण कर लिया.

ऐसा लग रहा था कि जुलाई 2022 के बयानों को माफ कर दिया गया था या भुला दिया गया था, लेकिन मस्क ने ट्रंप के अकाउंट को बहाल कर दिया, उस प्रतिबंध को हटा दिया जिसने 6 जनवरी को यूएस कैपिटल में विद्रोह के बाद से ट्रंप को प्लेटफॉर्म से दूर रखा था. इसके बाद सितंबर 2023 में मस्क ने ट्रंप की नीतियों के साथ तालमेल बैठाना शुरू कर दिया, जिसमें आव्रजन संबंधी नीतियां भी शामिल थीं, और उन्होंने मेक्सिको के साथ अमेरिकी सीमा पर दीवार बनाने के सपोर्ट में पोस्ट किया, जो कि नव-निर्वाचित राष्ट्रपति की सबसे चर्चित नीतियों में से एक थी.

ट्रंप की नीतियों का समर्थन
मस्क ने लिखा कि हमें वास्तव में एक दीवार की जरूरत है और हमें लोगों से यह अपेक्षा रखनी होगी कि वे एंट्री के लिए शरण का दावा करने के साथ कुछ सबूत दिखाएं, क्योंकि हर कोई ऐसा कर रहा है. इसके बाद मार्च 2024 में ट्रंप की ओर बढ़ने के बावजूद, मस्क अब भी किसी पार्टी का समर्थन करने में सार्वजनिक रूप से दोहारे पर खड़े थे, उन्होंने एक्स पर ऐलान किया कि वह राष्ट्रपति चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को डोनेशन नहीं देंगे.

जुलाई 2024 में पेन्सिलवेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली में ट्रंप की हत्या की कोशिश के बाद यह रवैया तेजी से बदल गया. मस्क ने ट्रंप को उम्मीदवार के रूप में समर्थन देने से कुछ ही सेकंड पहले उन्हें सीक्रेट सर्विस ने मंच से उतार दिया था. अगस्त 2024 में मस्क ने ट्रंप को एक्स पर बातचीत के लिए न्योता दिया, जो एक मैराथन चर्चा में बदल गई, जो राष्ट्रपति-चुनाव की कैंपेन की याद दिलाती है. बातचीत के दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि ट्रंप को सरकारी दक्षता पर फोकस करते हुए एक कमीशन बनाना चाहिए और उन्हें इसमें नियुक्त करना चाहिए. उस महीने के अंत में उन्होंने पोस्ट किया कि मैं सर्विस देने के लिए तैयार हूं.

Latest articles

कार में जबरन बैठाकर मारपीट व लूट करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

भोपाल।थाना कोहेफिजा पुलिस ने कार में जबरन बैठाकर मारपीट और लूटपाट करने के मामले...

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध व्यापार में पकड़ा गया सरकारी चावल

भोपाल।राजधानी भोपाल में खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आटा चक्की से...

भोपाल में चाकूबाजी की आधा दर्जन घटनाएं

भोपाल।राजधानी में अब छोटी-छोटी बातों और विवादों को लेकर चाकूबाजी, तलवार और चाकू चलने...

राजधानी में दुष्कर्म के दो मामले दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

भोपाल।राजधानी में 24 घंटे के भीतर दुष्कर्म के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए...

More like this

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...