17.1 C
London
Tuesday, June 17, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयनेपाल ने बंद की भारतीय नंबर की गाड़ियों की एंट्री, बिना की...

नेपाल ने बंद की भारतीय नंबर की गाड़ियों की एंट्री, बिना की पूर्व सूचना के पड़ोसी ने क्यों उठाया ऐसा कदम?

Published on

अररिया

नेपाल ने बिना किसी पूर्व सूचना के गुरुवार को भारतीय नंबर की गाड़ियों की एंट्री पर रोक लगा दी है। जोगबनी के मुख्य सीमा से भारतीय नंबर की दो पहिया, चार पहिया सहित सभी वाहनों को नेपाल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। इसके चलते लंबी दूरी तक गाड़ियों का काफिला बॉर्डर पर जमा हो गया है।

नेपाल बॉर्डर पर भारतीय गाड़ियों की लंबी कतारें
नेपाल में गाड़ियों के प्रवेश नहीं दिए जाने से भारतीय नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जाम ने फंसे भारतीय वाहनों में लंबी दूरी तय कर बॉर्डर पर पहुंचने वाले वाहन भी शामिल हैं। बॉर्डर पर अफरातफरी के माहौल के बीच तैनात भारतीय सुरक्षा एजेंसी एसएसबी वाहनों को नियंत्रित करने के कार्य में जुटे हैं।

हालांकि नेपाल के मोरंग जिला के सीडीओ (चीफ डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर) इंद्रदेव यादव ने नवभारत टाइम्स.कॉम से बातचीत में जिला सुरक्षा समिति की ओर से ऐसा किसी तरह का निर्णय नहीं लिए जाने की बात कही। साथ ही मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है। जिला प्रशासन को भी किसी तरह की बॉर्डर को लेकर सूचना नहीं होने की बात कही।

भारतीय गाड़ियों पर रोक का किसी के पास स्पष्ट जवाब नहीं
हालांकि जब नेपाल विराटनगर भंसार प्रमुख उमेश श्रेष्ठ से बातचीत की गई तो उन्होंने नेपाल संसद में अर्थ मंत्री विष्णु प्रसाद पौडेल की ओर से बजट पेश किए जाने के कारण इस तरह का कदम उठाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि इंट्रीग्रेटेड चेक पोस्ट सहित सभी भंसार बिंदु पर काम बंद रहेगा। इसके लिए भारतीय वाहन सहित सभी भंसार पास होकर आने वाले सामग्री पर रोक रहेगी।

सीमा पर तैनात एसएसबी के अधिकारियों ने अनौपचारिक बातचीत में नेपाल में भारतीय वाहनों के प्रवेश से संबंधित किसी तरह की सूचना नहीं होने की बात कही। उन्होंने कहा कि नेपाल के अधिकारियों की ओर से भारतीय नंबर के वाहनों पर प्रवेश पर रोक से संबंधित किसी तरह की सूचना नहीं दिए जाने की बात कही।

इलाज के लिए नेपाल जाने वालों को भी दिक्कत
भारतीय नंबर के वाहनों के प्रवेश नहीं दिए जाने से बॉर्डर पर भारतीय परेशान हैं। अररिया से पिता के इलाज के लिए निजी वाहन से नेपाल जा रहे मो. जहांगीर ने बताया कि इनके पिता लंबे समय से बीमार हैं। चलने में भी असमर्थ हैं, लेकिन नेपाल पुलिस की ओर से उन्हें सीमा से वापस कर दिया गया है। अब गाड़ी को रेलवे स्टेशन पर पार्किंग में रख कर जा रहे हैं।ऐसे कई लोग अपनी वाहनों को जोगबनी रेलवे स्टेशन पर पार्किंग कर नेपाली नंबर की टैक्सी से नेपाल जरूरी कार्य को जाने को विवश दिखे।

भारतीय गाड़ियों पर रोक के बाद नेपाली वाहन चालकों की मनमानी शुरू
भारत से नेपाल प्रवेश पर भारतीय वाहन के रोक के बाद नेपाली नंबर के टैक्सी मनमाने ढंग से किराया वसूली कर रहे हैं। मौके पर मौजूद और भारतीयों को सहयोग कर रहे भारत नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि नेपाल नंबर की टैक्सी चालकों की ओर से आर्थिक शोषण की शिकायत काफी मिली है।

इसको लेकर उन्होंने नेपाल ट्रैफिक पुलिस को भी इसकी जानकारी दी है। लेकिन मामले में नेपाल ट्रैफिक पुलिस किसी तरह की कार्रवाई नहीं कर रही। मंच के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि जरूरी न हो तो गुरुवार को नेपाल की यात्रा रोक दे, ताकि आर्थिक दोहन से बचा जा सके। मामले में उन्होंने नेपाल के मोरंग सीडीओ इंद्रदेव यादव से भी इनकी शिकायत की।

भारत-नेपाल के बीच संधि के बाद जाती हैं भारतीय गाड़ियां
भारत और नेपाल के बीच 31 जुलाई 1950 को हुए शांति और मैत्री संधि में दोनों देशों के बीच के व्यापार और पारगमन संधि है। जिसमें दोनों देशों के बीच सीमा पर आवागमन और एक दूसरे देशों में रहने और काम करने की स्वतंत्रता है। व्यापार और पारगमन संधि दोनों देशों के बीच पारगमन के लिए आवश्यक प्रावधान प्रदान करती है। जिसमें भारत और नेपाल के बीच दोनों देशों के साथ तीसरे देश से नेपाल आयातित समानों को आवाजाही के लिए सुविधाजनक बनाया गया है।

बिना पूर्व सूचना के भारतीय गाड़ियों पर कभी नहीं लगी रोक
भारत और नेपाल के बीच कई बार एक दूसरे देशों में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगी है। लेकिन वह भारत नेपाल के उच्चाधिकारियों के बातचीत और सूचना के आदान प्रदान के बाद। दोनों देशों में होने वाले चुनाव के समय इस तरह की बंदिश रही है। लेकिन गुरुवार को बिना किसी सूचना के ही नेपाल में भारतीय वाहनों के प्रवेश पर रोक भारत नेपाल के बीच शांति और मैत्री के साथ व्यापार और पारगमन संधि का उल्लंघन है।

Latest articles

Bhopal Viral Bridge: 18 करोड़ का ब्रिज 8 साल में बना पर 90 डिग्री के मोड़ ने खड़ा किया विवादों का पहाड़

Bhopal Viral Bridge: हम रोज़ ऐसे कई भवन देखते हैं जो उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का...

SURESH BISHNOI IN KAINCHI DHAM: 1500 KM पैदल चल कर कैंची धाम पहुंचे 30 दिन बाद खाया खाना

SURESH BISHNOI IN KAINCHI DHAM: जब आस्था संकल्प में बदल जाती है तो दूरी...

GAURIKUND HELICOPTER ACCIDENT: 7 लोगों की मौत से देश सदमे में PM मोदी ने विदेश से ली हादसे की जानकारी CM धामी ने दिए...

GAURIKUND HELICOPTER ACCIDENT: रुद्रप्रयाग ज़िले के गौरीकुंड में आज सुबह एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो...

More like this

भारत में ‘बिना मोबाइल टावर’ इंटरनेट की ‘संभावना’ क्या स्टारलिंक को मिली मंज़ूरी

आजकल ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को...

चीन ने 10 लाख तिब्बती बच्चों को किया कैद, जबरन सरकारी बोर्डिंग स्कूलों में डाला, जिनपिंग का इरादा क्या है

बीजिंगचीन ने मुस्लिम बहुत शिनजियांग में यातना शिविर चलाने के बाद अब तिब्बत में...

बांग्लादेश में 10, 100, 200, 500 के नए नोट जारी, शेख मुजीबुर रहमान की तस्वीर गायब!

नई दिल्ली,बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देश में नई...