21.7 C
London
Sunday, June 22, 2025
Homeअंतराष्ट्रीयपहलगाम हमले का मास्टरमाइंड कसूरी भारत के खिलाफ खुलेआम उगल रहा जहर!

पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड कसूरी भारत के खिलाफ खुलेआम उगल रहा जहर!

Published on

नई दिल्ली,

लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का कमांडर और पहलगाम हमले का कथित मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी बुधवार को सार्वजनिक रूप से देखा गया है. कसूरी एक राजनीतिक रैली में पहुंचा था जहां पाकिस्तान के नेता ओर अन्य वांटेड आतंकी शामिल थे. इस रैली में भड़काऊ भाषण दिए गए और भारत के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए.

पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण के वर्षगांठ पर यौम-ए-तकबीर मनाने के लिए पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) ने रैली आयोजित की थी जिसमें भारत के खिलाफ जहर उगला गया. इसमें लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद का बेटा और भारत की तरफ से आतंकवादी घोषित तल्हा सईद भी शामिल था.

पहलगाम हमले को लेकर क्या बोला कसूरी?
पंजाब प्रांत के कसूर में आयोजित रैली में सैफुल्लाह कसूरी ने कहा, ‘मुझ पर पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड होने का दोष दिया गया. अब मेरा नाम दुनिया भर में मशहूर हो गया है.’माना जाता है कि पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए हमले के पीछे सैफुल्लाह कसूरी का हाथ था. पर्यटकों को निशाना बनाकर हुए हमले में आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमले को लश्कर से जुड़े ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने अंजाम दिया.

भीड़ को संबोधित करते हुए कसूरी ने कहा कि वो बहावलपुर के इलाहाबाद में “मुदस्सिर शहीद” के नाम पर एक सेंटर, सड़क और अस्पताल बनाएगा. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, मुदस्सिर अहमद पहलगाम नरसंहार के बाद भारत के जवाबी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हमलों में मारे गए कई हाई-प्रोफाइल आतंकवादी गुर्गों में से एक था.रैली में भारत के वांटेड आतंकियों की लिस्ट में 32वें नबंर पर मौजूद तल्हा सईद ने जिहादी नारे लगाए और भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया.पीएमएमएल को लश्कर-ए-तैयबा से भारी समर्थन मिलता है और यह प्रतिबंधित आतंकी संगठन का राजनीतिक मोर्चा माना जाता है.

पाकिस्तान के शहरों में भारत विरोधी रैलियां कर रहा है PMML
हाल के दिनों में पीएमएमएल ने भारत विरोधी बयानबाजी तेज कर दी है. यह पाकिस्तान के सभी प्रमुख शहरों- लाहौर, कराची, इस्लामाबाद, फैसलाबाद आदि में विरोध प्रदर्शन कर हाफिज सईद की रिहाई की मांग कर रहा है.

लश्कर-ए-तैयबा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक प्रतिबंधित संगठन है और दबाव के चलते पाकिस्तान ने भी इसे दिखावे के लिए ही सही लेकिन प्रतिबंधित कर रखा है. लेकिन संगठन ने पीएमएमएल जैसे राजनीतिक संगठनों का रूप लेकर अपनी राजनीतिक और वैचारिक प्रासंगिकता बनाए रखी है.2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड, संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी हाफिज सईद को पीएमएमएल की गतिविधियों के पीछे माना जाता है.

भारत ने पाकिस्तान और पीओके के जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया उनमें से कई लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे. भारत के हमले में यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद जैसे वांटेड आतंकी मारे गए जो आईसी-814 विमान अपहरण और पुलवामा बम विस्फोट में शामिल थे.’

हाफिज सईद के बेटे तलहा सईद ने भी दिया भाषण
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आयोजित इस रैली में तलहा सईद ने भी भाषण दिया। वह भारत की मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में 32वें नंबर पर है। उसने जिहादी नारे लगाए और ‘नारा-ए-तकबीर कहा। सईद ने 2024 के आम चुनावों में लाहौर के एनए-122 सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गया। वह पीएमएमएल (PMML) के साथ जुड़ा है, जो LeT का राजनीतिक चेहरा माना जाता है। PMML ने हाल के हफ्तों में भारत के खिलाफ बयानबाजी बढ़ा दी है। उसने लाहौर, कराची, इस्लामाबाद और फैसलाबाद जैसे शहरों में विरोध प्रदर्शन किए हैं। PMML हाफिज सईद की रिहाई की मांग कर रहा है और सिंधु जल संधि रोकने के खिलाफ भारत को लेकर गीदड़भभकी भी दे रहा है।

LeT अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित है, इसलिए पाकिस्तान में वह रूप-रंग बदलकर अपनी हरकतों को अंजाम देता है। इस काम में PMML जैसे संगठन उसकी मदद कर रहे हैं। हाफिज सईद संयुक्त राष्ट्र से घोषित आतंकी है और 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है।

Latest articles

भेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस 

भेल भोपालभेल लेडिस क्लब ने बनाया योग दिवस,लेडीज क्लब द्वारा संचालित हेल्पिंग हैंड्स के...

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में फिर तबादलों पर रोक शिक्षा विभाग में भी कई अधिकारियों के...

बीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया

बीएचईएल झांसीबीएचईएल ने उत्साह के साथ योग दिवस मनाया,कंपनी के कर्मचारियों एवं प्रशिक्षुओं के...

बीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

हरिद्वारबीएचईएल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया,देश और विश्व के साथ-साथ भील हरिद्वार में...

More like this

Israel Iran War Latest Update: अमेरिका हमले के लिए तैयार पर ट्रंप ने दिया एक और मौका

Israel Iran War Latest Update:इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव में अमेरिका के...