10.1 C
London
Tuesday, January 20, 2026
Homeअंतरराष्ट्रीयपहलगाम हमले का मास्टरमाइंड कसूरी भारत के खिलाफ खुलेआम उगल रहा जहर!

पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड कसूरी भारत के खिलाफ खुलेआम उगल रहा जहर!

Published on

नई दिल्ली,

लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का कमांडर और पहलगाम हमले का कथित मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी बुधवार को सार्वजनिक रूप से देखा गया है. कसूरी एक राजनीतिक रैली में पहुंचा था जहां पाकिस्तान के नेता ओर अन्य वांटेड आतंकी शामिल थे. इस रैली में भड़काऊ भाषण दिए गए और भारत के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए.

पाकिस्तान के परमाणु परीक्षण के वर्षगांठ पर यौम-ए-तकबीर मनाने के लिए पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग (पीएमएमएल) ने रैली आयोजित की थी जिसमें भारत के खिलाफ जहर उगला गया. इसमें लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद का बेटा और भारत की तरफ से आतंकवादी घोषित तल्हा सईद भी शामिल था.

पहलगाम हमले को लेकर क्या बोला कसूरी?
पंजाब प्रांत के कसूर में आयोजित रैली में सैफुल्लाह कसूरी ने कहा, ‘मुझ पर पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड होने का दोष दिया गया. अब मेरा नाम दुनिया भर में मशहूर हो गया है.’माना जाता है कि पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए हमले के पीछे सैफुल्लाह कसूरी का हाथ था. पर्यटकों को निशाना बनाकर हुए हमले में आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमले को लश्कर से जुड़े ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने अंजाम दिया.

भीड़ को संबोधित करते हुए कसूरी ने कहा कि वो बहावलपुर के इलाहाबाद में “मुदस्सिर शहीद” के नाम पर एक सेंटर, सड़क और अस्पताल बनाएगा. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, मुदस्सिर अहमद पहलगाम नरसंहार के बाद भारत के जवाबी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ हमलों में मारे गए कई हाई-प्रोफाइल आतंकवादी गुर्गों में से एक था.रैली में भारत के वांटेड आतंकियों की लिस्ट में 32वें नबंर पर मौजूद तल्हा सईद ने जिहादी नारे लगाए और भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया.पीएमएमएल को लश्कर-ए-तैयबा से भारी समर्थन मिलता है और यह प्रतिबंधित आतंकी संगठन का राजनीतिक मोर्चा माना जाता है.

पाकिस्तान के शहरों में भारत विरोधी रैलियां कर रहा है PMML
हाल के दिनों में पीएमएमएल ने भारत विरोधी बयानबाजी तेज कर दी है. यह पाकिस्तान के सभी प्रमुख शहरों- लाहौर, कराची, इस्लामाबाद, फैसलाबाद आदि में विरोध प्रदर्शन कर हाफिज सईद की रिहाई की मांग कर रहा है.

लश्कर-ए-तैयबा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक प्रतिबंधित संगठन है और दबाव के चलते पाकिस्तान ने भी इसे दिखावे के लिए ही सही लेकिन प्रतिबंधित कर रखा है. लेकिन संगठन ने पीएमएमएल जैसे राजनीतिक संगठनों का रूप लेकर अपनी राजनीतिक और वैचारिक प्रासंगिकता बनाए रखी है.2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड, संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित आतंकवादी हाफिज सईद को पीएमएमएल की गतिविधियों के पीछे माना जाता है.

भारत ने पाकिस्तान और पीओके के जिन आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया उनमें से कई लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे. भारत के हमले में यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद जैसे वांटेड आतंकी मारे गए जो आईसी-814 विमान अपहरण और पुलवामा बम विस्फोट में शामिल थे.’

हाफिज सईद के बेटे तलहा सईद ने भी दिया भाषण
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आयोजित इस रैली में तलहा सईद ने भी भाषण दिया। वह भारत की मोस्ट वांटेड आतंकियों की लिस्ट में 32वें नंबर पर है। उसने जिहादी नारे लगाए और ‘नारा-ए-तकबीर कहा। सईद ने 2024 के आम चुनावों में लाहौर के एनए-122 सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन वह हार गया। वह पीएमएमएल (PMML) के साथ जुड़ा है, जो LeT का राजनीतिक चेहरा माना जाता है। PMML ने हाल के हफ्तों में भारत के खिलाफ बयानबाजी बढ़ा दी है। उसने लाहौर, कराची, इस्लामाबाद और फैसलाबाद जैसे शहरों में विरोध प्रदर्शन किए हैं। PMML हाफिज सईद की रिहाई की मांग कर रहा है और सिंधु जल संधि रोकने के खिलाफ भारत को लेकर गीदड़भभकी भी दे रहा है।

LeT अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित है, इसलिए पाकिस्तान में वह रूप-रंग बदलकर अपनी हरकतों को अंजाम देता है। इस काम में PMML जैसे संगठन उसकी मदद कर रहे हैं। हाफिज सईद संयुक्त राष्ट्र से घोषित आतंकी है और 2008 के मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है।

Latest articles

Babar Azam T20 World Cup 2026 Out? बाबर आज़म ने अपने ही पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी! क्या वर्ल्ड कप से कटेगा पत्ता?

T20 World Cup 2026: पाकिस्तानी क्रिकेट के 'पोस्टर बॉय' कहे जाने वाले बाबर आज़म...

नववर्ष मिलन समारोह 2026 में सांस्कृतिक और प्रतिभा सम्मान का आयोजन—उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद में नवीन कार्यकारिणी का गठन

भोपाल।उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक परिषद के तत्वाधान में नववर्ष मिलन समारोह 2026 का भव्य आयोजन...

बीएचईएल ने जारी किए दिसंबर तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजे

भेल नई दिल्ली।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने 31 दिसंबर 2025 को समाप्त तिमाही...

More like this

वेनेजुएला के राष्ट्रपति को न्यूयॉर्क कोर्ट में पेश किया

न्यूयॉर्क।वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को न्यूयॉर्क की एक अदालत में पेश किया गया।...

राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

नई दिल्ली।पुतिन का भारत दौरा आज दूसरे दिन भी जारी है। राष्ट्रपति भवन में...

हांगकांग में 35 मंजिलों वाली 8 इमारतें जलकर खाक, 44 लोगों की मौत

हांगकांग।हांगकांग के ताइ पो जिले में एक बड़े रिहायशी कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग...