7.6 C
London
Friday, October 24, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयरूह कांप रही पाकिस्‍तान की! सेना का मूवमेंट ऑनलाइन दिखाने वालों को...

रूह कांप रही पाकिस्‍तान की! सेना का मूवमेंट ऑनलाइन दिखाने वालों को ‘टोका’, याद दिलाया कानून

Published on

पहलगाम हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई के खौफ में पाकिस्‍तान की रूह कांप रही है। उसे भारत से हमले का डर है। पाक सरकार ने अपनी सेना को अलर्ट पर रखा है। इंटरनेशनल बॉर्डर और लाइन ऑफ कंट्रोल की तरफ पाक फौज को भेजा जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो शेयर किए गए हैं, जिनमें पाक फौज के मूवमेंट को दिखाया जा रहा है। आम पाकिस्‍तानी नागरिक अपने सोशल अकाउंट पर भी वीडियो शेयर कर रहे हैं। उन्‍हें गानों के साथ एडिट करके शेयर किया जा रहा है और पाक फौज का दमखम दिखाने की कोशिश हो रही है। लोगों की इन हरकतों ने पाक सरकार को चिंता में डाल दिया है। वहां के नेशनल CERT ने एक सूचना जारी करके मीडिया संस्‍थानों, पत्रकारों, डिजिटल कंटेंट बनाने वालों और आम लोगों को टोका है।

लोगों से कहा- सेना का मूवमेंट ना दिखाएं
पाक की नेशनल CERT ने अपनी सूचना में कहा है कि सैन्य गतिविधियों से जुड़ी कोई भी जानकारी पोस्ट या शेयर करते समय सावधानी बरतें। इससे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। CERT ने कहा है कि सोशल मीडिया पर सैनिकों की मूवमेंट से अभियानों से जुड़ी जानकारियां, वीडियो शेयर हो रहे हैं। इससे दुश्‍मन को जानकारी मिल सकती है। यह देश की सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है।

कानून की याद दिलाई लोगों को
पाक सरकार ने लोगों को कानून की याद दिलाई है। कहा है कि संवेदनशील इलाकों से कोई लाइव अपडेट नहीं दें। वीड‍ियो या ऑडियो शेयर करने से पहले उसकी सच्‍चाई जान लें। ऐसे टूल्‍स का पता लगाएं जो डीपफेक को उजागर करते हों। खबरों की अच्‍छी तरह से जांच करने को भी पाक सरकार ने कहा है।

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो शेयर किए गए हैं, जिनमें पाक सेना का मूवमेंट देखा जा सकता है। कई वीडियो में चीनी मिसाइलों को भी दिखाया गया है। कुछ वीडियो एडिटेड हैं, जिनमें लोगों ने म्‍यूजिक ऐड किया है। एक वीडियाे ऐसा भी आया, जिसमें पाक सेना का टैंक रास्‍ते में खराब हो गया। एक अन्‍य व‍ीडियो में तेल खत्‍म होने की वजह से सेना के वाहन रास्‍ते में खड़े हो गए थे। इन वीडियो की वजह से पाकिस्‍तानी सेना और सरकार का खूब मजाक बनाया। ऐसा लगता है कि अपनी पोल खुलने के डर से पाक सरकार ने लोगों को अलर्ट किया है।

Latest articles

भोपाल की पिपलानी पुलिस ने एक्सीडेंट में शेफ की मौत हो गई, तीन दिन तक नहीं बताया

भोपाल ।भोपाल की पिपलानी पुलिस पर इंजीनियर उदित गायकी की पीट-पीटकर हत्या किए जाने...

भेल अधिकारियों पर 35 करोड़ रुपये घोटाले में सीबीआई की जांच— बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी सीबीआई जांच के दायरे में

नई दिल्ली ।बीएचईएल के कई वरिष्ठ अधिकारी अब केंद्रीय जांच ब्यूरो की जांच के...

More like this

पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मुंबई में मुलाकात: FTA लागू करने पर बनी सहमति, भारत-UK संबंध होंगे मजबूत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई के राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर...

Russian Submarine Near Japan: जापान के पास रूसी परमाणु पनडुब्बी की तैनाती से वैश्विक तनाव बढ़ा

Russian Submarine Near Japan:जापान के पास रूस द्वारा पहली बार परमाणु पनडुब्बी की तैनाती...