16.3 C
London
Wednesday, November 12, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयआतंकी मसूद अजहर को शहबाज शरीफ सरकार क्यों देने जा रही 14...

आतंकी मसूद अजहर को शहबाज शरीफ सरकार क्यों देने जा रही 14 करोड़? वजह जान आप भी होंगे हैरान

Published on

भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकी मौलाना मसूद अजहर के खानदान को मिट्टी में मिला दिया. उसे ऐसी चोट दी कि वह जीवन भर नहीं भूलेगा. अब पाकिस्तान सरकार उसके जख्म पर मरहम लगाने जा रही है. जी हां, आतंकी मौलाना मसूद अजहर पर पाकिस्तान सरकार पैसों की बारिश करने वाली है. पाकिस्तान की शहबाज सरकार आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को सरकारी राहत कोष से कुल 14 करोड़ रुपए देने जा रही है.

पाकिस्तान सरकार आतंकी मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर दे सकती है. अब आप समझेंगे कि आखिर मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपए किस बात के मिलेंगे. तो उसका जवाब है कि ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के परिवार के 14 लोग मारे गए थे. पाकिस्तान सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. प्रति मृतक पर एक करोड़ का मुआवजा मिलेगा.

Trulli

क्योंकि मसूद अजहर के परिवार से 14 लोगों की मौत हुई है. इसलिए हर एक मौत पर शहबाज सरकार एक करोड़ रुपए देगी. सबको मिलाकर यह 14 करोड़ रुपए बनता है. इस तरह से पाकिस्तान सरकार की तरफ से आतंकी मसूद अजहर को 14 करोड़ रुपए मिलेंगे. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुआवजे का ऐलान किया है.

दरअसल, 7 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर किया था. इसके तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया था. जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय बहालपुर में भी भारत ने मिसाइल से अटैक किया था. यहां पर जैश के टेरर कैंप को ध्वस्त किया गया था. इसमें ही मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों की लाशें बिछी थीं. भारत के हमले में मसूद अजहर की बहन-बहनोई समेत 14 लोग मारे गए थे.

खुद आतंकी मसूद अजहर ने कन्फर्म किया था कि मरने वालों में उसकी बड़ी बहन और बहनोई, एक भतीजा और उसकी पत्नी, एक भतीजी और उसके परिवार के पांच बच्चे शामिल थे. क्योंकि मसूद अजहर अपने परिवार में अब इकलौता जीवित बचा है. ऐसे में वह मारे गए परिवार के 14 सदस्यों में से प्रत्येक के लिए 1 करोड़ रुपये पाने के हकदार है. ऐसे में कुल 14 करोड़ रुपये मुआवजे के तौर पर बैठता है.

Latest articles

आलमी तब्लीगी इज्तिमा— शहर में 21 जोन के 1300 से ज्यादा सफाई कर्मचारी आज रात से तीन शिफ्टों में करेंगें डयूटी

— प्रत्येक शिफ्ट में होंगे 420 से ज्यादा कर्मी, एएचओ करेंगे निगरानी— जीेरो वेस्ट...

प्रदेशभर के सभी डेमों पर सुरक्षा की होगी जांच, 6 दिन में एस्टीमेट बनाएं अधिकारी, केरवा डेम का नवीनीकरण 5 माह में करें पूरा—...

— केरवा डैम निरीक्षण करने पहुंचे जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, अधिकारियों को दिए...

नगर निगम भोपाल में सहायक यंत्रियों के पदों की भर्ती प्रक्रिया पर रोक

भोपाल ।नगरीय विकास एवं आवास विभाग के राजपत्र में सहायक यंत्री,द्वितीय श्रेणी के पदों...

गुजरात में फैक्ट्री विस्फोट से तीन की मौत, 24 घायल आसपास की कंपनियों को भी भारी नुकसान

गुजरात ।गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में हुए भीषण...

More like this

🇮🇳 गुजरात ATS ने पाक के बायोटेरर नेटवर्क का किया पर्दाफाश, देश में तबाही मचाने की थी साजिश

गुजरात ATS (एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड) ने पाकिस्तान के एक बड़े बायोटेरर (Bioterror) नेटवर्क का...

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की मिसाइल 9M729 कितनी खतरनाक? जानें अमेरिका से क्यों हुआ था विवाद और नाटो को क्यों है डर

Russia Cruise Missile 9M729:रूस की सबसे विवादास्पद और खतरनाक मानी जाने वाली क्रूज़ मिसाइल...