15 C
London
Tuesday, September 16, 2025
Homeराष्ट्रीयअगस्त में हर दिन 5 मौतें, अबतक 81... दिल्ली में कोरोना का...

अगस्त में हर दिन 5 मौतें, अबतक 81… दिल्ली में कोरोना का खतरा कितना बड़ा है?

Published on

नई दिल्‍ली

राजधानी में कोरोना वायरस से मौत का रिस्‍क बढ़ा है। इस महीने 81 मौतें दर्ज हो चुकी हैं। हर दिन औसतन पांच या उससे ज्‍यादा लोगों की जान गई। मृतकों का आंकड़ा फरवरी 2022 के बाद सबसे ज्‍यादा है। उस महीने 257 मरीजों की मौत हुई थी। मंगलवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 917 नए मामले सामने आए। 1 अगस्‍त के बाद यह पहला मौका है जब 1,000 से कम नए केस दर्ज हुए। हालांकि, पॉजिटिविटी रेट 19% के पार चला गया है। अगस्‍त में अबतक 30,968 कोविड मामले सामने आ चुके हैं जो जनवरी 2022 के बाद से सबसे ज्‍यादा हैं। करीब छह महीने बाद दिल्‍ली में पॉजिटिविटी रेट और मौतों में चिंताजनक उछाल दिख रहा है। दिल्‍ली में साल की शुरुआमी ओमीक्रोन वेरिएंट की लहर के साथ हुई थी। जनवरी में 3.8 लाख मामले आए और 758 मौतें दर्ज की गईं। हालांकि, फरवरी से मामलों में तगड़ा उछाल आया।

दिल्‍ली में 16 अगस्‍त को कोविड-19 की स्थिति
उप राज्‍यपाल वीके सक्‍सेना ने कहा है कि महामारी खत्‍म होने से काफी दूर है। एलजी ने एक ट्वीट में लिखा, ‘कोविड19 संक्रमणों में इजाफा हो रहा है। लगातार पॉजिटिविटी हाई रह रही है और रीइन्‍फेक्‍शन के मामले आ रहे हैं। यह जरूरी है कि हम समझें कि महामारी खत्‍म होने से बड़ी दूर है। मैं सभी से कोविड समुचित व्‍यवहार का सख्‍ती से पालन करने की अपील करता हूं। हम लापरवाह नहीं हो सकते।’

बूस्‍टर से संक्रमण का खतरा कम, सिसोदिया ने की अपील
वैक्सीन की प्रिकॉशनरी (बूस्टर) डोज लगाने वाले लोगों में वायरस का संक्रमण अन्य लोगों की तुलना में कम देखने को मिल रहा है। यहां तक कि अस्पताल में भर्ती होने वाले 90 फीसदी कोरोना संक्रमित मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने केवल वैक्सीन की दो ही डोज ली है। केवल 10% मरीज ही ऐसे हैं, जो वैक्सीन की तीसरी डोज लेने के बाद वायरस से संक्रमित हुए। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ एक मीटिंग की। उन्होंने लोगों से जल्द से जल्द वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने की अपील करते हुए कहा कि इलाज से बेहतर रोकथाम है।

प्रिकॉशन डोज के लिए लगाएं स्‍पेशल कैंप: केंद्र
केंद्रीय सरकार ने राज्यों को सलाह दी है कि कोविड टीके की प्रिकॉशन यानी एहतियाती खुराक के लिए सार्वजनिक जगहों पर विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाने चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने प्रिकॉशन डोज देने के लिए रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों और धार्मिक स्थलों पर टीकाकरण शिविर लगाएं जाएं। कोविड टीकाकरण की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों से 18 वर्ष और उससे अधिक आयु की आबादी के बीच एहतियाती खुराक की कवरेज में तेजी लाने की अपील की। उन्होंने कॉर्बेवैक्स की एहतियाती खुराक की उपलब्धता को व्यापक रूप से प्रचारित करने की भी सलाह दी।

Latest articles

सुभाष नगर विश्राम घाट किया पिंडदान

भेल भोपाल।सुभाष नगर विश्राम घाट पर 16 श्रादों में तर्पण पिंडदान के साथ भागवत...

बजरंग दल की प्रांत बैठक व दायित्वबोध वर्ग का हुआ शुभारंभ

बड़वाह।बड़वाह के उत्सव गार्डन में 3 दिवसीय बजरंग दल की बैठक व दायित्वबोध वर्ग...

अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद) ने राहत सामग्री गुरुद्वारा समिति को सुपुर्द की

भेल भोपाल।अनजुमन तरक्‍की-ए-उर्दू (हिंद), भेल भोपाल ने सोमवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों...

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में “लाइन फॉलोवर रोबोट” पर कार्यशाला का आयोजन

हरिद्वार।गुरुकुल कांगड़ी (मानद विश्वविद्यालय), हरिद्वार के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग...

More like this

बीएचईएल को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार 2024-25 के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार

नई दिल्ली।बीएचईएल को राजभाषा के क्षेत्र में ‘उत्कृष्ट कार्यान्वयन’ एवं ‘श्रेष्ठ हिन्दी गृह पत्रिका’...

नेपाल की पहली महिला अंतरिम प्रधानमंत्री बनीं सुशीला कार्की

काठमांडू।नेपाल ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए सुशीला कार्की को देश की पहली...

Vaishno Devi latest Update: भूस्खलन के कारण यात्रा 5 सितंबर को भी बंद, जानें कब होगी दोबारा शुरू

Vaishno Devi latest Update: वैष्णो देवी के भक्तों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है....