18.5 C
London
Tuesday, July 15, 2025
Homeराष्ट्रीय'PoK-पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर 9 में से 7 हमले साउथ पीर...

‘PoK-पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर 9 में से 7 हमले साउथ पीर पंजाल रेंज से किए…’, सेना के अधिकारी ने बताई कहानी

Published on

नई दिल्ली,

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिनदूर के तहत 9 में से सात सटीक हमले जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल रेंज के दक्षिणी हिस्सों से किए, जिससे सीमा पार आतंकवादी संगठनों के ढांचे को बड़े पैमाने पर ध्वस्त किया गया. यह जानकारी सोमवार को एक वरिष्ठ सेना अधिकारी ने दी.

अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान-प्रशासित कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. यह कार्रवाई पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी. उनका कहना है कि ऑपरेशन के बाद पाकिस्तानी सेना का मनोबल गिरा है

सैन्य अधिकारी ने कहा, “हम सतर्क हैं और नियंत्रण रेखा (LoC) पर किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.” सेना के अधिकारी ने यह भी चेतावनी दी कि अगर कोई भी दुश्मन कोई गलत कदम उठाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, और वह भी उनकी ही मातृभूमि पर.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की, जिसमें उन्होंने ड्रोन, मिसाइल और तोपखाने का इस्तेमाल किया. हालांकि, भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया और कोई ठोस नुकसान नहीं हुआ.

पाकिस्तानी सेना के 50 सैनिक मार गिराए!
सेना के अधिकारी ने बताया, “हमने कोई नागरिक क्षेत्र को निशाना नहीं बनाया, जबकि पाकिस्तान ने आम नागरिक इलाकों पर हमले किए.” भारतीय पक्ष ने पाकिस्तानी सेना की कई सैन्य चौकियों को निशाना बना कर करीब 50 दुश्मन सैनिकों को मार गिराया.

पाकिस्तानी सेना द्वारा छेड़ी गई इस नारायास प्रॉक्सी युद्ध के जवाब में भारत ने प्रतिक्रिया दी है और अब भारत अपने लिए किसी भी तरह की आतंक को बर्दाश्त नहीं करेगा. सीमा पर तैनात भारतीय सैनिक पूरी तरह से चौकस हैं और लगातार निगरानी रख रहे हैं. सैन्य अधिकारी ने कहा, “हम हर प्रकार की हलचल पर नजर रखे हुए हैं और किसी अप्रत्याशित परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार हैं.”

Latest articles

भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे

भेल भोपाल।भेल के बेदखली अमले ने हटाए अवैध कब्जे,भेल भोपाल के महाप्रबंधक (मानव संसाधन)...

भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में टपकेश्वर महादेव का सफलतापूर्वक किया ट्रेकिंग

भोपाल।भेल यूथ होस्टल के सौ ट्रेकर्स का जत्था रोमांचक एवं सूंदर वादियों में...

शासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल

भेल भोपालशासकीय हाईस्कूल पड़रिया काछी में 25 छात्राओं को बांटी साइकिल,भेल क्षेत्र से लगी...

बीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर

हरिद्वारबीएचईएल हरिद्वार ने डिस्पैच किया 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल जनरेटर स्टेटर,बीएचईएल हरिद्वार ने अडानी...

More like this

Gold Price Today:आज सोने के दाम में स्थिरता! निवेश का सुनहरा मौका, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

सोने की कीमतों में हो रही लगातार उठापटक के बीच, आज सोने के भावों...