आगरा
उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में मथुरा–पलवल ट्रैक पर वृंदावन रोड और अई स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। इस घटना की वजह से भोपाल से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है।
रेलवे के अनुसार, रानी कमलापति–नई दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस की एक ट्रिप आज रद्द कर दी गई है। यह ट्रेन भोपाल के आरकेएमपी रेलवे स्टेशन से दोपहर 3:25 बजे चलती है और रात 11:50 बजे नई दिल्ली पहुंचती है। रेलवे ने ट्रेन के रद्द होने की जानकारी यात्रियों को दे दी है।
यह भी पढ़िए: सर्प विशेषज्ञ घर से पकड़ा 8 फिट का घोड़ा पछाड़ सर्प
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की नवीनतम स्थिति रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से अवश्य जांच लें।