त्रिची ।
बीएचईएल त्रिची इकाई के एसएसटीपी सेक्शन के एक हिस्से को प्रत्यक्ष उत्पादन में 100 प्रतिशत ठेका श्रमिकों के माध्यम से संचालित करने के प्रबंधन के निर्णय के विरोध में आज सभी सहभागी यूनियनों द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि ठेका श्रमिकों के भरोसे प्रत्यक्ष उत्पादन कराना स्थायी कर्मचारियों के अधिकारों एवं रोजगार सुरक्षा पर सीधा हमला है।
यूनियनों ने प्रबंधन से इस निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की। यूनियन नेताओं ने कहा कि यह फैसला श्रम कानूनों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की मूल भावना के विपरीत है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रबंधन ने अपने निर्णय पर पुनर्विचार नहीं किया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। यूनियनों ने बताया कि आंदोलन की अगली रणनीति तय करने के लिए 27 दिसंबर 2025 को सभी यूनियनों की संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आगे के आंदोलनात्मक कार्यक्रम तय किए जाएंगे।
