16 C
London
Thursday, July 10, 2025
Homeराष्ट्रीयदिल्ली के लोगों को बड़ी राहत, MCD में लगने वाले 'कचरा शुल्क'...

दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत, MCD में लगने वाले ‘कचरा शुल्क’ को वापस लेगी बीजेपी

Published on

नई दिल्ली

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कचरा उठाने पर शुल्क वसूलने के निर्णय को वापस लेने और गृहकर के पुराने बकाये के निपटान के लिए माफी योजना लाने की घोषणा की है। पार्टी नेताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने इन निर्णयों की घोषणा की।

इकबाल सिंह ने कहा कि एमसीडी में पहले सत्तारूढ़ रही आम आदमी पार्टी (आप) ने बिना किसी चर्चा के उपयोगकर्ता शुल्क लगा दिया था। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि लोगों पर कोई उपयोगकर्ता शुल्क नहीं लगाया जाए। हम बुधवार को एमसीडी सदन की बैठक में इस पर एक निजी प्रस्ताव लाएंगे।

माफी योजना भी लेकर आएगी बीजेपी
महापौर ने यह भी कहा कि भाजपा एक माफी योजना लाएगी, जिसके तहत पांच साल का बकाया गृहकर जमा कराने पर उसका निपटारा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई जुर्माना या देरी से भुगतान पर अधिभार नहीं लगाया जाएगा और लोगों को एमसीडी द्वारा गृहकर बकाया के निपटारे को दर्शाते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी पार्षदों ने दिया था धरना
सचदेवा ने कहा कि भाजपा ने प्रमुख आरडब्ल्यूए के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है। उन्होंने कहा कि कचरा उठाने पर आप द्वारा उपयोगकर्ता शुल्क ‘मनमाने ढंग से’ लगाया गया। आप पार्षदों ने सोमवार को सदन की कार्यसूची से उपयोगकर्ता शुल्क वापस लेने के प्रस्ताव को हटा दिये जाने के विरोध में दिल्ली महापौर कार्यालय के बाहर धरना दिया था।

वसूला जाना चाहिए उपयोगकर्ता शुल्क
एमसीडी के 25 अप्रैल को हुए चुनावों में महापौर और उपमहापौर के पदों पर भाजपा ने जीत दर्ज की और कचरा संग्रहण पर उपयोगकर्ता शुल्क वापस लेने का वादा किया। सात अप्रैल को तत्कालीन आप शासित एमसीडी ने कहा कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (एसडब्ल्यूएम) उपनियमों के अनुसार, कचरा संग्रहण, परिवहन और निपटान सेवाओं के लिए ‘उपयोगकर्ता शुल्क’ वसूला जाना चाहिए।

बैठक में प्राप्त हुए सुझाव-आपत्तियां
सचदेवा ने कहा कि भाजपा ने महापौर से उपयोगकर्ता शुल्क की वसूली स्थगित करने तथा दिल्ली के निवासियों और व्यापारियों के संगठनों से विचार-विमर्श के बाद ही इस पर कोई निर्णय लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि हाल में पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान भाजपा नेताओं को आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों से विभिन्न सुझाव और आपत्तियां प्राप्त हुईं।

जल्दबाजी में लगा दिया शुल्क
सचदेवा ने कहा कि एमसीडी में आप सरकार ने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 की आड़ में बिना किसी परामर्श के ‘जल्दबाजी में’ उपयोगकर्ता शुल्क लगा दिया। उन्होंने दावा किया कि (लेकिन) नियमों के तहत अनिवार्य उचित प्रक्रियाओं और स्वच्छता समितियों के गठन का कभी पालन नहीं किया गया।

Latest articles

Daily Horoscope: इन 5 राशियों के लिए अशुभ हो सकता है दिन जानें ग्रह-नक्षत्रों का खेल और बचने के उपाय

Daily Horoscope:10 जुलाई 2025 को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, पूर्णिमा तिथि के साथ इंद्र योग रात...

जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान

भेल भोपालजूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब बीएचईएल में पदोन्न्त अफसरों का करेगा सम्मान जूनियर एग्जिक्यूटिव क्लब...

बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण

हरिद्वार।बीएचईएल हरिद्वार के जीएम एचआर गुप्ता ने किया कार्यभार ग्रहण,भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड बीएचईएल...

एजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया

भेल भोपालएजीएम प्रशांत पाठक बने भेल टाउनशिप के मुखिया,भेल के अपर महाप्रबंधक प्रशांत पाठक...

More like this

Gold Price Today:आज सोने के दाम में स्थिरता! निवेश का सुनहरा मौका, जानिए आपके शहर में क्या है भाव

सोने की कीमतों में हो रही लगातार उठापटक के बीच, आज सोने के भावों...