13.4 C
London
Thursday, October 30, 2025
Homeराष्ट्रीयBigg Boss 19: आवाज़ दरबार के निजी जीवन पर भद्दे कमेंट्स, गौरव...

Bigg Boss 19: आवाज़ दरबार के निजी जीवन पर भद्दे कमेंट्स, गौरव खन्ना बने सच्चे ‘हीरो’ और दिलवायी माफी!

Published on

Bigg Boss 19: कलर्स के रियलिटी शो “बिग बॉस 19” में कंटेस्टेंट्स लगातार एक-दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे हैं. कभी माँ-बाप पर, तो कभी निजी प्रेम संबंधों पर राष्ट्रीय टेलीविजन पर मज़ाक बनाया जा रहा है. इन झगड़ों के बीच, कुछ प्रतियोगी भूल जाते हैं कि वे जो कुछ भी बोल रहे हैं, वह नेशनल टीवी पर प्रसारित हो रहा है. हाल ही में, आवाज़ दरबार पर किए गए निजी कमेंट्स से आवाज़ भावनात्मक रूप से टूट गए. अमाल मलिक और बसीर अली के कमेंट्स सुनने के बाद घर का माहौल काफी बिगड़ गया. आवाज़ की निजी ज़िंदगी को नेशनल टीवी पर उछाला गया और उन पर गंभीर आरोप लगाए गए, जिसके बाद आवाज़ की आँखों से आँसू छलक उठे.

आवाज़ दरबार हुए इमोशनल ब्रेकडाउन का शिकार

अमाल मलिक और बसीर अली ने आवाज़ दरबार की निजी ज़िंदगी और उनकी कथित गर्लफ्रेंड नगमा के बारे में बेहद आपत्तिजनक बातें कही थीं. इन कमेंट्स को सुनकर आवाज़ खुद को संभाल नहीं पाए और फूट-फूट कर रोने लगे. नेशनल टेलीविजन पर अपने निजी जीवन का मज़ाक बनते देख आवाज़ गहरे सदमे में चले गए थे. इस पूरे वाकये ने दर्शकों को भी हैरान कर दिया कि प्रतियोगी निजी दुश्मनी में कितना नीचे गिर सकते हैं.

गौरव खन्ना बने आवाज़ का सहारा

इस भावनात्मक क्षण में जिस तरह से आवाज़ दरबार के दोस्तों ने उनका साथ दिया, उससे फैंस काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. उनके सभी दोस्त उनके साथ खड़े रहे. हालांकि, इस दौरान एक प्रतियोगी ने सोशल मीडिया यूजर्स और शो के फैंस का दिल जीत लिया. यह प्रतियोगी कोई और नहीं बल्कि गौरव खन्ना थे. गौरव शो में अनावश्यक लड़ाइयों से दूर रहते हैं और हर बात को तर्क के साथ संभालते हैं. नतीजतन, उन्होंने इस मुश्किल स्थिति को बेहद परिपक्वता (Maturity) से संभाला.

गौरव ने सबको दिया समझदारी का पाठ

जब प्रणीत मोरे और अभिषेक बजाज गुस्से में आवाज़ को बसीर के बारे में बुरा-भला कहने के लिए उकसा रहे थे, तो गौरव ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया. गौरव ने आवाज़ को केवल इतना सलाह दी कि वह शांत रहें और अपनी बात को मज़बूती से रखें. उन्होंने आवाज़ को पहले रोकर अपने दिल का बोझ हल्का करने दिया, और फिर सही रास्ता दिखाया.

अमाल और बसीर को गलती का एहसास

जब मामला ज़्यादा गंभीर हो गया, तो गौरव ने व्यक्तिगत रूप से अमाल और बसीर को समझाया कि उन्होंने कितनी बड़ी गलती की है. गौरव ने उन्हें आसानी से उनकी गलती का एहसास करा दिया. इसके बाद, अमाल और बसीर ने नेशनल टेलीविजन पर अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी. यह पहली बार था जब किसी प्रतियोगी ने इतनी बड़ी गलती के लिए तुरंत माफी मांगी.

यह भी पढ़िए: भेल भोपाल में कैन्टीन प्रबंधन समिति की बैठक आज

गौरव खन्ना ने दिलवाया आवाज़ को इंसाफ

गौरव खन्ना के कहने पर, बसीर अली ने हाथ जोड़कर न केवल आवाज़ से, बल्कि उनके परिवार, नगमा और उनके परिवार से भी माफी मांगी. इस माफी को देखकर बिग बॉस के फैंस गौरव खन्ना को सच्चा ‘हीरो’ कह रहे हैं. उन्होंने इतनी गंभीर स्थिति को बड़ी समझदारी से संभाला. घर में कोई भी प्रतियोगी ऐसा नहीं था जो अमाल और बसीर से इस मुद्दे पर माफी मंगवा पाता. अन्य प्रतियोगी शायद इस मुद्दे को और हवा देते, लेकिन गौरव खन्ना ने अपनी सूझबूझ से पासा पलट दिया और विरोधी टीम को अपने दोस्त से माफी मांगने पर मजबूर कर दिया.

Latest articles

Pancreatic Cancer Causes: पैंक्रियाटिक कैंसर कैसे होता है? डॉक्टर ने बताए 5 सबसे आम शुरुआती लक्षण, इन्हें न करें अनदेखा!

Pancreatic Cancer Causes: गुर्दे के पास छोटी आँत (Small Intestine) के नज़दीक स्थित पैंक्रियास...

Elon Musk का भारत के लिए बड़ा प्लान: स्टारलिंक लाएगा सैटेलाइट इंटरनेट! कब होगी लॉन्चिंग और क्या होंगे ‘देसी’ फायदे?

टेक्नोलॉजी की दुनिया के बादशाह एलन मस्क (Elon Musk) भारत के इंटरनेट यूज़र्स को...

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए इंडिगो की सीधी फ्लाइट शुरू

भोपाल ।अब खजुराहो से दिल्ली और बनारस के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू हो...

More like this

Elon Musk का भारत के लिए बड़ा प्लान: स्टारलिंक लाएगा सैटेलाइट इंटरनेट! कब होगी लॉन्चिंग और क्या होंगे ‘देसी’ फायदे?

टेक्नोलॉजी की दुनिया के बादशाह एलन मस्क (Elon Musk) भारत के इंटरनेट यूज़र्स को...

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में सीएमडी के साक्षात्कार

नई दिल्ली।केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पद के पद पर भेल...

चक्रवात ‘Mokha’ का कहर: ओडिशा के तटीय इलाकों में तेज हवाएं और भारी बारिश

भीषण चक्रवात 'मोखा' (Cyclone Mokha) ने बुधवार सुबह ओडिशा के गंजम जिले (Ganjam district)...