20.1 C
London
Sunday, July 6, 2025
Homeराष्ट्रीयभारत ने इमरान खान और बिलावल भुट्टो का एक्स अकाउंट किया ब्लॉक,...

भारत ने इमरान खान और बिलावल भुट्टो का एक्स अकाउंट किया ब्लॉक, पाकिस्तानी नेताओं के प्रोपेगेंडा वॉर पर सरकार का वार

Published on

इस्लामाबाद/नई दिल्ली

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत, पाकिस्तान के नेताओं, पत्रकारों और यूट्यूबर्स के प्रोपेगेंडा को बिल्कुल बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। भारत सरकार ने 16 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक करने के बाद अब भारत ने एक और सख्त कार्रवाई की है। भारत ने पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के एक्स अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। दोनों पाकिस्तानी राजनेताओं के एक्स अकाउंट को भारत में बंद कर दिया गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने कई पाकिस्तानी नेताओं, अभिनेताओं के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं, जिनमें हानिया आमिर, माहिरा खान और अली जफर शामिल हैं।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा युद्ध और गलत सूचनाएं फैला रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान के नेता हिंदुओं के खिलाफ भी जहर उगलते रहते हैं। वो भारत में हिंदू और मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने की कोसिश कर रहे हैं। शुक्रवार को भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल भी भारत में ब्लॉक कर दिया था।

पाकिस्तानी नेताओं के खिलाफ भारत का एक्शन
पाकिस्तान के पत्रकार, जिनमें नजम सेठी और हामिद मीर भी शामिल हैं, वो भारत के खिलाफ झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। नजम सेठी लगातार पहलगाम आतंकी हमले को फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन कहकर प्रचारित कर रहे हैं। जिसका मतलब है कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमला खुद करवाया है। नजम सेठी लगातार अपने यूट्यूब चैनल्स और टीवी चैनलों पर भारत के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं और झूठी बातें फैला रहे हैं। पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर भारतीय सेना और हिंदुओं के खिलाफ लगातार जहर उगला जा रहा है। भारतीय सेना के बारे में झुठी रिपोर्ट्स प्रकाशित की जा रही हैं। पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत की ओर से हमला निश्चित है। इसके अलावा पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की “स्वतंत्र” जांच की मांग की है।

पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे बिवावल भुट्टो ने भारत से सिंधु नदी जल समझौता सस्पेंड करने पर कहा था कि अगर भारत सिंधु का पानी रोकता है तो उसमें भारतीयों का खून बहेगा। बिलावल भुट्टो ने दावा किया कि सिंधु जल संधि के मुताबिक “भारत ने स्वीकार किया है कि सिंधु नदी पाकिस्तान की है”। बिलावल ने कहा था कि “मैं सिंधु नदी के किनारे सुक्कुर में खड़ा होकर भारत को बताना चाहता हूं कि सिंधु हमारी है और सिंधु हमारी ही रहेगी, चाहे इस सिंधु में पानी बहे या उनका खून।”

दूसरी तरफ इमरान खान ने पहलगाम आतंकी हमले को “बेहद परेशान करने वाला और दुखद” बताया था, लेकिन साथ ही भारत को जिम्मेदारी से काम करने की चेतावनी भी दी थी। उन्होंने धमकी देते हुए कहा था कि “शांति हमारी प्राथमिकता है, लेकिन इसे कायरता नहीं समझा जाना चाहिए। पाकिस्तान के पास भारत के किसी भी दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी क्षमता है, जैसा कि पूरे देश के समर्थन वाली मेरी सरकार ने 2019 में किया था। मैंने हमेशा कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार के महत्व पर जोर दिया है, जिसकी गारंटी संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों द्वारा दी गई है।”

Latest articles

Women Health Tips:महिलाओं की सेहत के लिए 7 हेल्दी सुपरफूड्स

Women Health Tips:आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में महिलाओं को अपनी सेहत का ध्यान...

Russia Ukraine War: कीव पर 7 घंटे तक हुई बमबारी, ज़ेलेंस्की ने ट्रंप से की बात, 26 लोग घायल

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 3 सालों से जंग जारी है और अब...

More like this

आरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी कर बचाई 5 वर्षीय बच्चे की जान, खाने की नली...

जयपुरआरयूएचएस अस्पताल में विशेषज्ञ सेवाओं का लगातार हो रहा विस्तार— आपातकालीन इकाई में सर्जरी...

हर भारतीय पर ₹4.8 लाख का कर्ज 2 साल में 23% बढ़ा, RBI रिपोर्ट में खुलासा

हर भारतीय पर ₹4.8 लाख का कर्ज 2 साल में 23% बढ़ा, RBI रिपोर्ट...