लेह। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर बुधवार को लेह में बड़ा बवाल हो गया। छात्रों के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों से झड़प हो गई। हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 70 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और बीजेपी ऑफिस के साथ-साथ CRPF की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। हालात को देखते हुए प्रशासन ने लेह में बिना अनुमति रैली और प्रदर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।
जानकारी के मुताबिक, छात्र यह प्रदर्शन सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के समर्थन में कर रहे थे। वांगचुक पिछले 15 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे। उनकी मांगें पूरी न होने पर प्रदर्शनकारियों ने आज बंद का आह्वान किया था, जिसके दौरान हिंसा भड़क उठी।
यह भी पढ़िए: भेल के ईडी ने एक जीएम सहित अफसरों और कर्मचारियों को दी विदाई
हिंसा के बाद सोनम वांगचुक ने अपना अनशन तोड़ते हुए कहा कि यह आंदोलन अब शांतिपूर्ण तरीक़े से आगे बढ़ाया जाएगा।
👉 स्थिति को काबू में करने के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं और प्रशासन हालात पर लगातार नज़र बनाए हुए है।

