मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के. सदाशिव मूर्ति तथा टीकेआईएल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में थिसेनक्रुप इंडस्ट्रीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) के अध्यक्ष एवं निदेशक श्री विक्रम स्वरूप के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में महाराष्ट्र की विद्युत उत्पादन क्षमता को सहयोग के माध्यम से बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की गई।
Read Also: एम्स भोपाल–आईआईटी इंदौर बनाएंगे दुनिया की पहली एआई आधारित पोर्टेबल 3डी एक्स-रे यूनिट
इस दौरान उन्नत प्रौद्योगिकी के उपयोग, बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने तथा सतत ऊर्जा समाधान को प्रोत्साहित करने के अवसरों पर भी विचार-विमर्श हुआ। उपमुख्यमंत्री श्री फडणवीस ने कहा कि राज्य की बढ़ती ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उद्योगों के साथ साझेदारी को और मजबूत करना सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र में निवेश और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
