प्रयागराज। महाकुंभ मेले के दौरान रविवार को शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हो गई। धक्का-मुक्की के दौरान कुछ शिष्य अफसरों से भी उलझ गए। स्थिति बिगड़ने पर पुलिस ने कई शिष्यों को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि पुलिस ने एक साधु के साथ चौकी में मारपीट भी की।
घटना के बाद शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद नाराज हो गए और शिष्यों की रिहाई की मांग पर अड़ गए। अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया और हाथ जोड़कर अनुरोध भी किया, लेकिन वे नहीं माने। करीब दो घंटे तक मौके पर गहमा-गहमी का माहौल बना रहा।
Read Also: महंगाई भत्ते से वंचित होने पर जताया आक्रोश कर्मचारियों का प्रदर्शन
इसके बाद पुलिस ने शंकराचार्य के कई अन्य समर्थकों को भी हिरासत में ले लिया। इस दौरान शंकराचार्य की पालकी को खींचते हुए संगम क्षेत्र से लगभग एक किलोमीटर दूर ले जाया गया। इस खींचतान में पालकी का छत्र भी टूट गया। हालात के चलते शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद संगम में स्नान नहीं कर सके।घटना के बाद साधु-संतों और श्रद्धालुओं में रोष देखा गया, वहीं प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा रहा।
