ऐसी धरती थर्राई कि एक बार में 622 लोगों की चली गई जान…,पूर्वी अफगानिस्तान के नंगरहर प्रांत में 6.0 की तीव्रता से ऐसा भूकंप आया कि 622 लोग मौत की नींद सो गए और हजार से अधिक घायल बताए जा रहे हैं… हालांकि संभावना है
कि मौत और घायलों के आंकड़ों में और इजाफा हो… यहां आलम यह है कि इमारतें ढह गईं और चारों ओर सिर्फ मलबा ही नजर आ रहा है…
यह भी पढ़िए: जवाहर लाल नेहरू स्कूल से निकली साईकिल रैली
मीडियाई खबरों के मुताबिक, पहला झटका बीती रात 11.47 पर आया, तो दूसरा 20 मिनट बाद ही आ गया और तीसरे ने भी 5.2 की तीव्रता दिखाई और सब तबाह कर दिया…
एक आंकड़े के मुताबिक अफगान में बीते 10 सालों में करीब 10 भूकंप आ चुके, जिसमें करीब 1500 से ज्यादा जानें जा चुकीं..!